newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi France Visit: पीएम मोदी ने किया भारतीय समुदाय को संबोधित, किया इन मुद्दों का जिक्र

PM Modi France Visit : यह समझौता 80 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक का बताया जा रहा है। इस बीच अब पीएम मोदी फ्रांस में रह रहे भारतीयों को संबोधित करने जा रहे हैं। आइए, आगे आपको इस लाइव ब्लॉग में बताते हैं कि प्रधानमंत्री क्या कुछ कहने जा रहे हैं ?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर फ्रांस में हैं। जहां उनके समकक्ष एलिजाबेथ ने ओरली हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस खास मौके पर पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल से भी मिले। वहीं, इसके बाद पीएम मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी हुई। मुलाकात के दौरान दोनों राष्ट्रध्यक्षों के बीच विभिन्न मुद्दों पर समझौते होंगे जिन्हें जल्द ही जमीन पर उतारने की कवायद शुरू की जाएगी।

वहीं, फ्रांस में पीएम मोदी के स्वागत में भारतीयों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। एक महिला ने पीएम मोदी को एक गाना भी डेडिकेट किया। अपने नौ वर्षों के कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी की यह छठा फ्रांस दौरा है। खबर है कि इस बीच पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच राफेल डील को लेकर समझौता हो सकता है। यह समझौता 80 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक का बताया जा रहा है। इस बीच अब पीएम मोदी फ्रांस में रह रहे भारतीयों को संबोधित करने जा रहे हैं। आइए, आगे आपको इस लाइव ब्लॉग में बताते हैं कि प्रधानमंत्री क्या कुछ कहने जा रहे हैं ?

 पीएम मोदी का भारतीय समुदाय को संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करने के दौरान कहा कि आज आप लोगों के बीच में आकर मुझे अच्छा लगा। विदेशी धरा पर अगर कहीं से भी नमस्कार की आवाज आती है, तो मुझे लगता है कि मैं कहीं अपने घर आया हूं आज मुझे आप लोगों के बीच में भी आकर कुछ ही ऐसा ही अनुभव हो रहा है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम भारतीय जहां भी जाते हैं, तो वहां मिनी इंडिया बना देते हैं। आज इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई लोग 11-12 घंटे का सफर तय करके आए हैं।

इससे बड़ी बात  मेरी लिए और क्या हो सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि वैसे तो किसी भी कार्यक्रम को रेडियो या टीवी के माध्यम से देखा जा सकता है , लेकिन  घंटों का सफर तय करके आप लोग मेरे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं. इसके लिए मैं आप लोगों का  शुक्रिया अदा करना चहता हूं।

कल फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस है।  मैं फ्रांस के लोगों को इसके लिए बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि फ्रांस के लोगों ने इस खास  अवसर पर मुझे आमंत्रित किया। इसके मैं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं। बता दें कि फ्रांस में पीएम मोदी के संबोधन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सस्कृति के बारे में बखूबी दिखाया गया।

कार्यक्रम में भारतीय राजपुताना के बारे में दिखाया गया। पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि वैसे तो मैं कई बार फ्रांस दौरे पर आ चुका हूं, लेकिन इस बार मेरा यह दौरा काफी  मायने रखता है ,  क्योंकि कल मैं फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर हिस्सा लूंगा। इस बीच मेरी मुलाकात राष्ट्रपति मैक्रों से भी होगी। इसके अलावा मैं फ्रांस के राष्ट्रीय परेड का भी हिस्सा बनूंगा। भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की तारीख में दोनों देशों के बीच रिश्ते अटूट हो चुके हैं। वहीं, आज की तारीख में वैश्विक फलक में भारत की अहमियत भी बढ़ रही है। आज हर वैश्विक संस्था की कमान भारत के पास है , जिसका आप सभी वैश्विक मंच पर भारत की केंद्रीय भूमिका का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं।