newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

योग दिवस को लेकर पीएम मोदी की जनता से अपील, कहा- घर पर ही करें योग

इस साल 21 जून को छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से इस बार अपने घर में ही योग दिवस मनाने का अनुरोध किया है। हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है।

नई दिल्ली। इस साल 21 जून को छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से इस बार अपने घर में ही योग दिवस मनाने का अनुरोध किया है। हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पिछले कुछ वर्षों में योग की बढ़ती लोकप्रियता पर खुशी है, खासकर युवाओं में। हम असाधारण समय में छठे योग दिवस को मना रहे हैं। आमतौर पर यह सार्वजनिक तौर पर आयोजित होता है लेकिन इस साल यह घर के अंदर होगा।

घर में रहने का अनुरोध

पीएम मोदी ने महामारी के कारण लोगों से अपने घरों में ही रहने का अनुरोध किया और एक वीडियो संदेश में कहा, ध्यान रहे कि इस साल की थीम ‘घर पर योग’ और ‘परिवार के साथ योग’ है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोग यह योग दिवस अपने घर पर अपने परिवार के साथ शारीरिक दूरी नियम का ध्यान रखते हुए मनाएं।

उन्होंने कहा, जानलेवा वायरस ने गतिशीलता में कमी ला दी है लेकिन यह उत्साह को प्रभावित नहीं कर सकता। यह समय दूरी बनाए रखने का है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि योग दूरी को खत्म कर देता है? योग चीजों को जोड़ता है या उन्हें एक-दूसरे के करीब लाता है। यही कारण है कि मुझे विश्वास है कि योग और अधिक लोकप्रिय हो जाएगा।