newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in Denmark: डेनमार्क पहुंचे पीएम मोदी, इन अहम मुद्दों पर करेंगे अपने समकक्ष मेट फ्रेडरिक्सन से वार्ता

PM Modi in Denmark: माना जा रहा है कि थोड़ी ही देर में दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होने जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी ने यूरोपीय दौरे के पहले दिन जर्मनी पहुंचे थे, जहां उन्होंने  चांसलर ओल्फ से भी मुलाकात की थी। इसी कड़ी में आज प्रधानमंंत्री डेनमार्क पहुंचे हैं। ऐसे में पीएम मोदी का डेनमार्क दौरा कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत डेनमार्क पहुंच गए हैं। उनके समकक्ष मेट फ्रेडरिक्सन ने पीएम मोदी की अगवानी की। इस दौरान दोनों ही राष्ट्रध्यक्ष आपस में कई मसलों पर वार्ता की है। माना जा रहा है कि कुछ देर बाद दोनों ही राष्ट्रों के राष्ट्रध्यक्ष कई मसलों पर वार्ता करने जा रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी व्यापार गोलमेज में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे रात्रि भोजन हेतु क्वीन माग्रोथ से भी मुखातिब होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समकक्ष मेट फ्रेडरिक्सन से मुलाकात की। उनके आवास का दौरा किया। माना जा रहा है कि थोड़ी ही देर में दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होने जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी ने यूरोपीय दौरे के पहले दिन जर्मनी पहुंचे थे, जहां उन्होंने  चांसलर ओल्फ से भी मुलाकात की थी। इसी कड़ी में आज प्रधानमंंत्री डेनमार्क पहुंचे हैं। ऐसे में पीएम मोदी का डेनमार्क दौरा कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

ध्यान रहे कि इससे पहले पीएम मोदी ने अपने जर्मनी दौरे को बेहद ही उत्साहवर्धक करार दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में इस मुलाकात इस दौरे से दोनों ही देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि जर्मनी के चांसलर से हुई उनकी मुलाकात बेहद ही व्यापक साबित हुई है।


पीएम मोदी ने खुद जर्मनी के चांसलर से हुई वार्त के संदर्भ में ट्वीट कर बताया है। फिलहाल, उनका यह ट्वीट भी सोशल मीडिया की दुनिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं, अब जर्मनी यात्रा को संपन्न करने के बाद वे डेनमार्क की यात्रा पर पहुंचे हैं। ऐसी स्थिति में उनकी डेनमार्क की यात्रा कैसी रहती है। यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल, आप डेनमार्क की यात्रा के संदर्भ में हर छोटी-बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए आप न्यूम रूम पोस्ट के साथ बने रहिए।