newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi : दिवाली से पहले धनतेरस पर मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने 4.5 लाख लोगों को कराया गृह प्रवेश

PM Modi : सतना में आयोजित हुए इस समारोह को संबोधित करते हुये पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने गरीबी हटाने का नारा गढ़ने के अलावा गरीबों के लिए और कुछ कार्य नहीं किया।

सतना। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम ने शनिवार को धनतेरस के मौके पर मध्य प्रदेश में 4.5 लाख लोगों को‘गृह प्रवेश’ करवाकर एक बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि सतना में हुए मुख्य कार्यक्रम में पीएम वर्चुअल माध्यम से जुड़े। प्रधानमंत्री ने पीएमएवाई के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए रिमोट का बटन दबा कर ‘गृह प्रवेश’ योजना की शुरुआत की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने का एक प्रमुख माध्यम बन गई है। पीएम मोदी के द्वारा ‘गृह प्रवेश’ कराए गए लोग बेहद खुश नजर आए, वही सतना के लोग पीएम मोदी के इस कार्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सतना में आयोजित हुए इस समारोह को संबोधित करते हुये पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों ने गरीबी हटाने का नारा गढ़ने के अलावा गरीबों के लिए और कुछ कार्य नहीं किया। पूर्ववर्ती सरकारों ने ऐसी सभी योजनाओं में देरी की और उनके पास लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने तक का समय नहीं था। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएमएवाई के तहत घरों में बिजली, पानी कनेक्शन और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं हैं। यह लाभार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने की ताकत देगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने शिवराज सिंह सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं पर भी बात की।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि किस तरह देशभर में पीएम किसान समृद्धि सेंटर के रूप में दुकानों को विकसित किया जाएगा। यहां ड्रोन भी किराए पर मिलेंगे। अब हर खाद ‘भारत’ नाम से मिलेगी। खाद की पैकिंग पर उसकी कीमत भी लिखी होगी। किसानों को वही कीमत देनी होगी। आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी स्कीम है जो सीधे तौर पर किसानों को उनके खाते में लाभ पहुंचाती है।