newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘भारत बंद’ से पहले दिल्ली पुलिस का फरमान, जबरदस्ती की तो होगी कानूनी कार्रवाई

Bharat Band: नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन सोमवार को लगातार 12 वें दिन भी जारी है।  किसान संगठनों की ओर से केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों (New Farm laws) के विरोध में किसान देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से डटे हुए हैं और 8 दिसंबर (मंगलवार) को भारत बंद का आह्वान किया है।

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन सोमवार को लगातार 12 वें दिन भी जारी है।  किसान संगठनों की ओर से केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों (New Farm laws) के विरोध में किसान देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से डटे हुए हैं और 8 दिसंबर (मंगलवार) को भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं इस भारत बंद (Bharat Band) का कांग्रेस (Congress), शिवसेना (Shivsena), आम आदमी पार्टी (AAP) समेत देश के तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। लेकिन इन सबके बीच ‘भारत बंद’ को लेकर सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक फरमान जारी किया है, जिसके मुताबिक अगर राजधानी में कोई जबरदस्ती भारत बंद के समर्थन में दुकाने बंद कराने की कोशिश करेगा या सामान्य जनजीवन में बाधा पहुंचाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे दिल्ली के आम नागरिकों और निवासियों के जीवन को बाधित न करें। बंद दे दौरान किसी भी नागरिक को कोई दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भारत बंद का समर्थन किया है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने सोमवार को सिंघू  बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच भी पहुंचे।

सीएम केजरीवाल ने यहां पहुंचकर कहा कि, हम शुरू से किसान आंदोलन के साथ खड़े हैं। मैं किसानों की मांग से सहमत हूं। मुझे लगता है उनकी सभी मांग जायज है। सरकार को उनकी बात माननी चाहिए। मैं आज यहां मुख्यमंत्री बनकर नहीं आया। मैं यहां उनका सेवक बनकर आया हूं। मैंने यहां की व्यवस्था भी देखी है। कुछ पानी की दिक्कत है। उसे ठीक कर लिया जाएगा।