newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका दौरे पर PM मोदी ने की ताबड़तोड़ मीटिंग, प्लेन में भी मीटिंग करते रहे प्रधानमंत्री, शेड्यूल देख चौंक जाएंगे आप

PM Modi: प्रधानमंत्री ने अगले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक की जिसके बाद वो क्वॉड के शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। 24 सितंबर को उन्होंने चार आंतरिक बैठकें कीं। जिसके बाद जब वो 25 सितंबर को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए तो उन्होंने विमान में दो बैठकें कीं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से अपने कामों को लेकर कितने गंभीर रहते हैं, ये तो सभी जानते हैं। देश ही नहीं दुनियाभर में खास पहचान रखने वाले पीएम अक्सर विदेश दौरे करते हैं और साथ ही पूरा कामकाज भी संभालते हैं। वहीं, पीएम के इस उम्र में इतने फिट रहने पर अक्सर उनसे सवाल भी किए जाते हैं। उनकी लगातार काम करने के रूटीन को देख बहुतों को आश्चर्य होता है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग इस बात पर हैरान हैं कि पीएम मोदी 71 साल के होने के बावजूद कैसे इतने एक्टिव और एनर्जेटिक रहते हैं। पीएम के ऐसे ही बीजी शेड्यूल और काम के प्रति निष्ठा का नजारा एक बार फिर देखने को मिला है।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के बाद स्वदेश लौटे हैं। 22 से 25 सितंबर के बीच अमेरिका गए पीएम मोदी स्वदेश लौटे तो बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। खुद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। पीएम मोदी के आने के बाद जेपी नड्डा ने संबोधन देते हुए पीएम द्वारा अमेरिका में किए गए कामों को लेकर उनका धन्यवाद किया। इस बीच सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 65 घंटे अमेरिका में रहे और इस दौरान वो 20 बैठकों में शामिल हुए। इतना ही नहीं, प्लेन में भी अधिकारियों संग 4 मीटिंग भी की। पीएम के इस बिजी शेड्यूल से वो लोग अब जरूर शांत हो जाएंगे, जो उनके फैसले और उठाए गए कदमों की आलोचना करते हैं।

सूत्रों की मानें तो अमेरिका जाते वक्त और वहां से लौटते वक्त भी प्रधानमंत्री ने विमान में अधिकारियों संग 4 लंबी बैठकें कीं। इसे लेकर सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को अमेरिका जाते वक्त पीएम ने विमान में दो बैठकें की और वहां पहुंचने के बाद भी होटल में वो तीन बैठकें में शामिल रहें।

जिसके बाद 23 सितंबर को उन्होंने अलग-अलग सीईओ के साथ 5 बैठकें कीं और फिर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से उनकी मुलाकात हुई। इसके बाद पीएम मोदी जापानी समकक्ष योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री ने तीन आंतरिक बैठकों की भी अध्यक्षता की।


सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने अगले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक की जिसके बाद वो क्वॉड के शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। 24 सितंबर को उन्होंने चार आंतरिक बैठकें कीं। जिसके बाद जब वो 25 सितंबर को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए तो उन्होंने विमान में दो बैठकें कीं।