newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Reviews Meetings: PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, स्वतंत्रता दिवस पर घोषित हुए योजनाओं पर की विस्तारपूर्वक चर्चा

PM Modi Reviews Meetings: बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने यानी एसएचजी या आंगनबाड़ियों से जुड़ी 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का ऐलान किया था। इसके प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि संबंधित कार्यों को ड्रोन से भी जोड़ने की अपील की थी।

नई दिल्ली। राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव सक्रिय अवस्था में रहते हैं। वो कोई ना कोई ऐसे निर्णय लेते हैं, जो कि देश की आवाम के लिए हितकारी साबित हो सकें। इसी कड़ी में बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई ऐसे फैसले लिए गए, जिन पर आज समीक्षा बैठक हुई। आइए, आगे आपको बताते हैं कि इस समीक्षा बैठक में किन मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई?

PM Modi Meeting Cabinet Budget new

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐलान किए गए योजनाओं की प्रगति पर आज समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में विशेष रूप से 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने से लेकर 15,000 महिला एसएचजी को ड्रोन के जरिए सशक्त बनाने तक की योजनाओं पर चर्चा की गई। वहीं, बैठक में जनऔषधि योजना के दायरे को भी बढ़ाने का फैसला किया है। जन औषधि दुकानों का दायरा तेजी से बढ़ाकर 10,000 से 25,000 करने की योजना पर भी काम चल रहा है।

Modi cabinet amit shah pm modi

आपको बता दें कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने यानी एसएचजी या आंगनबाड़ियों से जुड़ी 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का ऐलान किया था। इसके प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि संबंधित कार्यों को ड्रोन से भी जोड़ने की अपील की थी। उधर, पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद जन औषधि की दुकानों को 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया था।