newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने की राज्यों के सीएम के साथ बैठक, देश की स्थिति का जाना हाल

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। बीते 24 घंटे में देश में 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, तो वहीं 2,263 मरीजों ने अपनी गंवाई है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी ने दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। जनता मदद की गुहार लग रही है साथ ही लोग अपने स्तर से एक दूसरे की मदद भी कर रहे है। बीते 24 घंटे में देश में 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, तो वहीं 2,263 मरीजों ने अपनी गंवाई है। इसके अलावा देश में ऑक्सीजन की किल्लत है और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है।

modi 2

कोरोना का सर्वाधिक खतरा झेल रहे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ये वर्चुअल मीटिंग हुई। गृहमंत्री अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने सबसे पहले अधिकारियों के साथ देश की स्थिति पर चर्चा की और ताजा हाल को जाना।

पीएम मोदी ने अधिकारियों से जाना कि उन्होंने ताजा कदम क्या उठाए गए हैं, उसपर रिपोर्ट जानी। साथ ही ऑक्सीजन संकट को लेकर भी चर्चा की। अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक हुई।

पश्चिम बंगाल सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में छह सदस्यों की उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। कोविड समन्वयकों और पर्यवेक्षकों की गतिविधियों की देखरेख करने के उद्देश्य से इसका गठन किया गया है।

मीटिंग में केजरीवाल ने पीएम मोदी के आगे रखी ये मागें

पीएम मोदी संग मीटिंग में केजरीवाल ने उनके आगे कुछ मांगें रखी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ऑक्सीजन की कमी काफी ज्यादा है, सरकार को देश के ऑक्सीजन प्लांट को कंट्रोल में लेकर सेना को सौंप देना चाहिए ताकि सभी राज्यों को ऑक्सीजन तुरंत मिल पाए। केजरीवाल का कहना है कि वो सीएम होकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।