newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arun Jaitley Birth Anniversary: अरुण जेटली की जयंती आज, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धाजंलि

Arun Jaitley Birth Anniversary: पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley Birth Anniversary) की आज जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley Birth Anniversary) की आज जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) समेत भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर, 1952 को हुआ था। जबकि लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त, 2019 को उनका निधन हो गया था।

arun jaitley 2 fiii

प्रधानमंत्री मोदी ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे दोस्त अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें नमन। उनका व्यक्तित्व, ज्ञान, कानूनी समझ को हर कोई याद करता है। उन्होंने देश के विकास के लिए लगातार काम किया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, अरुण जेटली जी को उनकी जयंती पर नमन। वो एक शानदार सांसद थे, जिनके ज्ञान और इनपुट का कोई सानी रहा हो। देश के विकास में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली श्रद्धांजलि दी।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपने ट्वीट में लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देश के पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली जी की जयंती पर शत् शत् नमन। एक ओजस्वी वक्ता एवं सक्षम रणनीतिकार के रूप में वे चिरस्मरणीय बने रहेंगे।