newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Olympic Day 2021: ओलंपिक डे पर PM मोदी का ट्वीट, खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, लिखा ये मैसेज

Olympic Day 2021: पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ओलंपिक दिवस पर, मैं उन सभी की सराहना करता हूं जिन्होंने वर्षों से विभिन्न ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हमारे देश को खेलों में उनके योगदान और अन्य एथलीटों को प्रेरित करने के उनके प्रयासों पर गर्व है।

नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) को सेलीब्रेट कर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी भारतीय खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के जरिए ओलंपिक डे की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों को याद किया।

PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ओलंपिक दिवस पर, मैं उन सभी की सराहना करता हूं जिन्होंने वर्षों से विभिन्न ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हमारे देश को खेलों में उनके योगदान और अन्य एथलीटों को प्रेरित करने के उनके प्रयासों पर गर्व है। पीएम मोदी ने आगे लिखा, कुछ ही हफ्तों में टोक्यो 2020 ओलंपिक खेल शुरू हो रहे हैं। हमारे दल को शुभकामनाएं।

Modi Tweet

खास बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक क्विज भी ट्वीट किया है और देशवासियों से इसका जवाब देने का भी आग्रह किया है।

उधर केंद्रीय खेल मंत्री  किरण रिजिजू ने ओलंपिक दिवस पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया।