newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mann Ki Baat: PM मोदी ने की सवाई माधोपुर के युवाओं की तारीफ, रणथंभौर में चलाये जा रहे “बीट प्लास्टिक” अभियान का किया जिक्र

Mann Ki Baat: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा रणथंभौर युवाओं के इस अभियान के बारे में कहे गए अंश का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के जन आंदोलन को मन की बात में प्रेरक बताया। वहां युवा शक्ति ने मिशन बीट प्लास्टिक चलाकर जंगल क्षेत्र से प्लास्टिक – पॉलिथीन को हटाने की ठानी है और वे इसमें सफल दिखाई दे रहे हैं। मोदी जी ने कहा कि जनभागीदारी से बड़े से बड़े लक्ष्य भी अवश्य पूरे होते हैं।”

नई दिल्ली। रविवार को प्रसारित होने वाली मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के अंदर आने वाले रणथंभौर का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि “राजस्थान के सवाई माधोपुर का भी प्रेरक उदाहरण उनकी जानकारी में आया है. यहां के युवाओं ने रणथंभौर में मिशन बीट प्लास्टिक रणथंभौर अभियान चला रखा है जिसके तहत युवाओं द्वारा रणथंभौर के जंगलों से प्लास्टिक एवं पॉलीथिन कचरा हटाया गया है। सब के प्रयास की यही भावना देश में जन भागीदारी को मजबूत करती है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा रणथंभौर युवाओं के इस अभियान के बारे में कहे गए अंश का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “माननीय प्रधानमंत्री जी ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के जन आंदोलन को मन की बात में प्रेरक बताया। वहां युवा शक्ति ने मिशन बीट प्लास्टिक चलाकर जंगल क्षेत्र से प्लास्टिक – पॉलिथीन को हटाने की ठानी है और वे इसमें सफल दिखाई दे रहे हैं। मोदी जी ने कहा कि जनभागीदारी से बड़े से बड़े लक्ष्य भी अवश्य पूरे होते हैं।”

शनिवार रात को पीएमओ से फोन पर बता दिया था युवक को-

अभियान से जुड़े सवाई माधोपुर के युवक रूपसिंह ने बताया कि” शनिवार रात करीब 8 बजे उनके पास पीएमओ से फोन आ गया था और उसमे रविवार सुबह प्रसारित होने वली मन की बात में रणथंभौर में चलाये जा रहे “बीट प्लास्टिक अभियान” के जिक्र के बारे में बताया. सुबह प्रसारित होने वाले मन की बात में प्रधानमंत्री ने इस अभियान के लिए युवाओ की सराहना की है। बाघ संरक्षण ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है. इस समिति के सदस्यों ने मन की बात में उनके अभियान का जिक्र करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है.