newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: बांकुड़ा रैली में PM मोदी बोले-2 मई, दीदी गई

West Bengal: मोदी ने बांकुड़ा जिले में एक चुनावी रैली में कहा, “भाजपा बंगाल में ‘आसोल परिबर्तन’ लाएगी। भ्रष्टाचार का खेल, सिंडिकेट का खेल और कट मनी का खेल खत्म हो जाएगा। भाजपा की सरकार बनने के बाद, ‘मायेर पूजो होबे, माटीर तिलक होबे आर मानुषेर सोम्मान होबे!’ (देवी दुर्गा की पूजा होगी, बंगाल की भूमि और इसके लोगों का सम्मान होगा)।”

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि राज्य में ‘आसोल परिबर्तन’ (वास्तविक परिवर्तन) यह सुनिश्चित करेगा कि केंद्र की योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचे। मोदी ने बांकुड़ा जिले में एक चुनावी रैली में कहा, “भाजपा बंगाल में ‘आसोल परिबर्तन’ लाएगी। भ्रष्टाचार का खेल, सिंडिकेट का खेल और कट मनी का खेल खत्म हो जाएगा। भाजपा की सरकार बनने के बाद, ‘मायेर पूजो होबे, माटीर तिलक होबे आर मानुषेर सोम्मान होबे!’ (देवी दुर्गा की पूजा होगी, बंगाल की भूमि और इसके लोगों का सम्मान होगा)।”

PM Narendra Modi

राज्य के लोगों से भाजपा को वोट देने का अनुरोध करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार 2 मई को जाएगी। उन्होंने कहा कि वह तृणमूल को बंगाल से विकास का पलायन कराने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल के लिए विकास जरूरी है। “बंगाल में जहां कोई योजना है, वहीं घोटाला है.. दीदी, आप हमेशा ही कह रही हैं कि ‘खेला होबे’ (खेल होगा)। जबकि, बंगाल के लोगों ने फैसला कर लिया है कि इस बार ‘खेला शेष होबे’ (खेल समाप्त हो जाएगा)..दीदी जाच्छे, आसोल परिबर्तन आशछे (दीदी जा रही हैं और वास्तविक बदलाव आ रहा है)।”


मोदी ने कहा कि अगर राज्य में भाजपा की सरकार आती है तो विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। भाजपा की जीत को लेकर आश्वस्त मोदी ने यह भी कहा कि बांकुड़ा की यह तस्वीर इस बात का गवाह है कि बंगाल के लोगों ने फैसला कर लिया है कि 2 मई को राज्य में कमल खिलेगा। उन्होंने कहा, “दो मई, दीदी गई (2 मई को दीदी जाएगी)..पूरा क्षेत्र इस बात का सबूत है कि दीदी और उनकी राज्य सरकार ने पिछले 10 वर्षों से बंगाल में लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है..दिवंगत अजीत मुर्मू सहित हमारे कई आदिवासी दोस्तों ने तृणमूल के ‘खेला’ के कारण जान गंवा दी है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “यदि आप भ्रष्टाचार से छुटकारा चाहते हैं, तो भाजपा को वोट दें। बंगाल में विकास लाने के लिए, भाजपा को वोट दें।”

PM मोदी की बांकुरा रैली में जमकर उमड़ी भीड़