newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal: आखिर क्यों मनाली के सोलंगनाला में पीएम मोदी ने बीच में ही रोक दिया था भाषण, ये रही वजह

PM Modi Himachal : जनसभा में एक समय ऐसा आया जब पीएम मोदी(PM Modi) ने अपना भाषण रोक दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया(Social Media) पर काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि पीएम मोदी द्वारा भाषण रोके जाने के पीछे की वजह मंच के समीप सुरक्षा में तैनात एक महिलाकर्मी बताई जा रही है।

नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल, ‘अटल’ टनल को देश को समर्पित किया। इस मौके पर टल टनल के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। इस उद्घाटन के बाद पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली के सोलंगनाला में जनसभा में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी जनसभा में एक समय ऐसा आया जब पीएम मोदी ने अपना भाषण रोक दिया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि पीएम मोदी द्वारा भाषण रोके जाने के पीछे की वजह मंच के समीप सुरक्षा में तैनात एक महिलाकर्मी बताई जा रही है। गौरतलब है कि जब पीएम मोदी अपना भाषण दे रहे थे तब सोलंगनाला में मंच के समीप सुरक्षा में तैनात वनगढ़ ऊना से ड्यूटी पर आई एक महिला पुलिस कर्मी अचानक चक्कर आने से गिर पड़ी।

PM Narendra Modi

ये महिला सुरक्षाकर्मी सुबह आठ बजे से ही तैनात थी। और कड़ाके की ठंड व दिन को तेज धूप में खड़ी थी और मुंह में मास्क पहनकर तैनात थी।  करीब सात घंटों से ड्यूटी दे रही महिला को उस समय चक्कर आ गया जब प्रधानमंत्री मोदी भाषण दे रहे थे। महिला को चक्कर आते देख प्रेस दीर्घा में बैठे पत्रकारों ने दौड़कर उसे गिरने से बचाया।

PM Narendra Modi

इसी दौरान पीएम मोदी ने अपना भाषण रोकते हुए मंच से कहा कि ‘उन्हें बैठा दीजिए’ और साथी महिला कर्मी को उन्हें आराम करवाने और स्वास्थ्य कर्मियों को उनका उपचार करवाने को कहा। इस दौरान प्रधानमंत्री के कहने पर एसपीजी और पुलिस महिला कर्मी को सुरक्षित जगह पर ले गए। महिला सुरक्षा कर्मी को चक्कर आने के दौरान पीएम ने दो बार अपना भाषण रोका। प्रधानमंत्री की यह मानवता आम लोगों में चर्चा का विषय बन गई है।