newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Video: ‘रोने-धोने के लिए बहुत समय…’, लोकसभा में भाषण से पहले PM मोदी का विपक्ष पर तंज, जानिए क्या कहा

PM Modi Video: जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे पीएम मोदी भाषण की शुरुआत करेंगे और इस दौरान वो संसद की उपलब्धियों का ब्यौरा देंगे। कहा ये भी जा रहा है कि इस दौरान संसद में 75 साल के अनुभवों और यादों का जिक्र होगा।

नई दिल्ली। आज 18 सितंबर को हफ्ते के पहले दिन संसद के विशेष सत्र (Parliament Special Session 2023) की शुरुआत हो रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ सत्र शुरु होगा। जानकारी के मुताबिक, सुबह 11 बजे पीएम मोदी भाषण की शुरुआत करेंगे और इस दौरान वो संसद की उपलब्धियों का ब्यौरा देंगे। कहा ये भी जा रहा है कि इस दौरान संसद में 75 साल के अनुभवों और यादों का जिक्र होगा।

Parliament Session LIVE

विपक्ष पर PM मोदी ने मारा ताना

इस सत्र की शुरुआत से ठीक पहले अब पीएम मोदी मीडिया से रूबरू हुए जहां उन्होंने इस बुलाए गए विशेष सत्र को लेकर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने इस सत्र का खास बताते हुए कहा कि ये सत्र छोटा जरूर है पर समय के हिसाब से बहुत बड़ा है। पीएम मोदी ने इस दौरान सत्र को लेकर बयानबाजी कर रहे विपक्ष को आड़े हाथ लिया और कहा कि “रोने-धोने के लिए वक्त बहुत है। इसे बाद में करते रहिएगा। लेकिन जीवन में कई पल ऐसे होते हैं जो उमंग से भर देते हैं। मैं इस सत्र को उसी रूप में देखता हूं”।

जी 20 को लेकर भी की बात

इस दौरान विपक्ष पर तंज कसने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि “भारत के लिए ये हमेशा गर्व का पल रहेगा कि वो ग्लोबल साउथ की आवाज बना। अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं”। आगे पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 का जिक्र किया और कहा कि चांद पर हमारा तिरंगा फहरा रहा है। तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है।

नीतीश कुमार ने कही ये बात

इस विशेष सत्र को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मीडिया के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरे देश में जल्द चुनाव कराने का प्लान है। हम भी इंतजार में है कि जितनी जल्द चुनाव होंगे अच्छा होगा।