newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कोरोना मरीजों की बढ़ोतरी को देख फिर मैदान में उतरे PM मोदी, आज मुख्यमंत्रियों संग बनाएंगे रणनीति

कई राज्यों में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को वापस लेने के बाद से ही मरीजों की तादाद बढ़ने की शुरुआत एक बार फिर हुई है। कई विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कोरोना की चौथी लहर कई जगह आ चुकी है। पिछले एक हफ्ते में मरीजों की तादाद दिल्ली समेत कई राज्यों में तेजी से बढ़ी है। फिलहाल देश में 15000 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं।

नई दिल्ली। कोरोना की चौथी लहर की आहट के बीच देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में महामारी फिर फैलती दिख रही है। ऐसे में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को मैदान में उतरना पड़ा है। मोदी आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की स्थिति पर बैठक करने वाले हैं। देश में पिछले कुछ दिन से महामारी ने फिर से पैर पसारने के संकेत देने शुरू कर दिए हैं। हर रोज 2000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। इसे देखते हुए मोदी ने गंभीरता बरतते हुए अभी से हालात को कंट्रोल करने की ठानते हुए सभी राज्यों के साथ मिलकर कदम उठाने का फैसला किया है।

पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल तरीके से बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना पर काबू पाने के लिए फिर अहम फैसले हो सकते हैं। कई राज्यों में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों को वापस लेने के बाद से ही मरीजों की तादाद बढ़ने की शुरुआत एक बार फिर हुई है। कई विशेषज्ञ मान रहे हैं कि कोरोना की चौथी लहर कई जगह आ चुकी है। पिछले एक हफ्ते में मरीजों की तादाद दिल्ली समेत कई राज्यों में तेजी से बढ़ी है। फिलहाल देश में 15000 से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं।

corona

देश के कम से कम 12 राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। हालांकि, संक्रमण की दर अब भी 0.55 फीसदी ही है, लेकिन आर वैल्यू 2 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है। इस महीने की बात करें, तो 11 से 17 अप्रैल के बीच दिल्ली, यूपी और हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले। जबकि, 18 से 24 अप्रैल तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और पंजाब में भी कोरोना केस बढ़ने लगे। दिल्ली में हर रोज 1000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। हालांकि, जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है।