newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid Scare: PM मोदी की मीटिंग कब, विदेशी यात्रियों के लिए नए नियम, किनका होगा कोरोना टेस्ट और दिल्ली में क्या बंद जानिए यहां

दो दिन पहले मोदी ने अपने अफसरों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया था। जिसके बाद सरकार ने कई अहम फैसले करने में जरा भी देर नहीं लगाई और सभी राज्यों को लिखा कि अस्पतालों में हर हाल में तैयारी की जाए क्योंकि तीसरी लहर का पीक अब आने को है।

नई दिल्ली। सोमवार को कोरोना के केस मुंबई और दिल्ली में भले ही कम आए हों, लेकिन कई राज्यों ने पीएम नरेंद्र मोदी की चिंता बढ़ा दी है। मोदी आज शाम को 4 बजे इन सभी राज्यों के सीएम के साथ कोरोना मैनेजमेंट पर बैठक करने वाले हैं। इस बीच, कई और नए नियम लागू हुए हैं। आईसीएमआर ने नियम तय किया है कि अब सबकी जांच नहीं होगी। सिर्फ जिनमें लक्षण हैं, उनकी जांच की जाएगी और उनके कॉन्टैक्ट्स की भी तभी जांच होगी, जब उनमें लक्षण दिखेंगे। इसके अलावा दिल्ली में जरूरी को छोड़ सभी निजी दफ्तरों को बंद करने का फैसला हुआ है। कर्मचारी घर से काम करेंगे और होटलों या रेस्तरां से टेक होम भोजन लिया जा सकेगा। इसके साथ ही विदेशी यात्रियों के लिए भी अहम फैसला हुआ है। अब विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा।

बता दें कि देश के 5 राज्यों में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को 33470 नए मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में 19286, दिल्ली में 19166, तमिलनाडु में 13990 और कर्नाटक में 11698 नए मरीज मिले। अकेले महाराष्ट्र में ही 19.92 फीसदी केस हैं। इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए मोदी आज मीटिंग करने वाले हैं। दो दिन पहले मोदी ने अपने अफसरों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया था। जिसके बाद सरकार ने कई अहम फैसले करने में जरा भी देर नहीं लगाई और सभी राज्यों को लिखा कि अस्पतालों में हर हाल में तैयारी की जाए क्योंकि तीसरी लहर का पीक अब आने को है।

देश में सोमवार को कोरोना के और 168063 केस मिले। 69 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए। जबकि, 277 और मरीजों ने जान गंवाई। इसके साथ ही अब भारत में कुल मामले 35875790 हो गए हैं। वहीं, सक्रिय केस की संख्या 821446 हो गई है। अभी तक कुल 34570131 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि, मौतों का आंकड़ा बढ़कर 484213 हो गई है। देखने वाली बात ये है कि कल भले ही केस कम हो गए, लेकिन रविवार के मुकाबले मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। हम आपसे अपील करते हैं कि कोरोना नियमों का पालन जरूर करें और मास्क लगाएं। ताकि इस गंभीर बीमारी से आप और आपका परिवार मुक्त रह सके।