newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन पाया गया कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

Chhota Rajan Corona Positive: बता दें कि 2015 में छोटा राजन इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया था, जिसके बाद से वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना की चपेट में आ गया है। बता दें कि उसे इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) में भर्ती कराया गया है। इसको लेकर तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने सोमवार को यहां एक सत्र अदालत को दी। छोटा राजन को एम्स में भर्ती के कराने के साथ ही, वहां सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम भी किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वहां सुरक्षा कड़ी की गई है और किसी को आने जाने की इजाजत नहीं है। बता दें कि 2015 में छोटा राजन इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया था, जिसके बाद से वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। मुंबई में उसके खिलाफ दर्ज सभी मामले सीबीआई को स्थानांतरित कर दिए गए हैं और उस पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत गठित की गई है।

Chhota Rajan

वहीं उसके कोरोना संक्रमित पाए जाने को लेकर सोमवार को तिहाड़ के सहायक जेलर ने फोन के माध्यम से दिल्ली की सत्र अदालत को जानकारी दी कि वह एक मामले की सुनवाई के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजन को न्यायाधीश के समक्ष पेश नहीं कर सकते हैं, क्योंकि गैंगस्टर छोटा राजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

Corona

वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, पिछले 24 घंटे में देशभर में तीन लाख से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। सामने आए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 3,23,144 नए मामले आने के बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है। वहीं एक दिन में देशभर में 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। बता दें कि अबतक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है। हालांकि अच्छी बात है कि इस महामारी की चपेट में आने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी लाखों में है। अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है।