newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: वाराणसी में प्रचार करने पहुंचे PM मोदी ने ‘चाय पर चर्चा’ कर विरोधियों को दिया बड़ा संदेश, देखिए वायरल तस्वीरें

PM Modi : अभी तक के हुए चुनाव में सभी सियासी दलों के सियासी सूरमाओं ने जीतोड़ कोशिश की है। इसी कड़ी में यूपी के आखिरी चुनाव प्रचार में अपने सियासी जलवे की नुमाइश करने के लिए वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय की चुस्की लेकर सियासी पारा गरमा दिया।

नई दिल्ली। अगर आप भी पीएम मोदी की हर छोटी-बड़ी सियासी गतिविधियों को लेकर रहते हैं बेताब, तो फिर आपकी निगाहें जरूर मौजूदा वक्त में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पीएम मोदी की उन तस्वीरों पर गई होंगी, जिन्होंने अभी सियासी गलियारों में चर्चा के बाजार को गुलजार कर दिया है। यह महज तस्वीरें ही नहीं, बल्कि पैगाम हैं, पैगाम उन दलों के लिए जो कि अभी सत्ता के अखाड़े में अपने विरोधियों को पटखनी देने के लिए तरह-तरह के दांव आजमाने में मशगूल हैं, लेकिन अब उन्हें इसमें कितनी कामयाबी मिल पाएगी। यह तो फिलहाल आगामी 10 मार्च यानी की नतीजों के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा। क्या आप समझें हम किसकी बात कर रहे हैं। जी बिल्कुल सही फरमाया आपने। हम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बात कर रहे हैं।

अभी तक के हुए चुनाव में सभी सियासी दलों के सियासी सूरमाओं ने जीतोड़ कोशिश की है। इसी कड़ी में यूपी के आखिरी चुनाव प्रचार में अपने सियासी जलवे की नुमाइश करने के लिए वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मागर्म चाय की चुस्की लेकर सियासी पारा गरमा दिया। अपनी सियासी जमीन को दुरूस्त करने हुए वे जहां स्थानीय लोगों से मुखातिब हुए, तो वहीं वहां के बांशिदों की भी नब्ज टटोलने की कोशिश की। इस दौरान प्रधानमंत्री स्थानीय लोगों से मुखातिब होने के क्रम में लोगों से चाय पर चर्चा करते हुए भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया।

प्रधानमंत्री मोदी बाबा विश्‍वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद लंका स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा नमन करने निकले। इस बीच अस्‍सी इलाके में पप्‍पु की चाय अड़ी में चाय की चुस्‍की भी ली। मीरजापुर में जनसभा करने के बाद सीधे वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने मलदहिया से रोड शो शुरू किया। इस दौरान उन्होंने अपनी थकान मिटाने के लिए चाय की चुस्की भी ली। इस बीच पीएम मोदी स्थानीय बाशिंदों से सियासी मसलों को लेकर गुफ्तगू करने हुए नजर आए, जिनकी तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर भी देखी जा सकती हैं। आइए, हम आपको भी पीएम मोदी की उन तस्वीरों से रूबरू कराए चलते हैं।

तो देखा ना आपने कि कैसे पीएम मोदी सूबे में अपनी सियासी बिसात बिछाने हेतु स्थानीय बाशिंदों से मुखातिब होते हुए नजर आ परहे हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अस्सी की चाय की अड़ी की शुरुआत करने वाले मूलत: काशी से नहीं थे। आठवीं पास पप्पू का नाम विश्वनाथ सिंह है। उनके बाबा गणेश सोनभद्र से आए थे। पप्पू की चाय का जादू देसी ही नहीं, विदेशियों की जबान पर भी छाया है। इमरजेंसी के बाद उनकी ही अड़ी में जार्ज फर्नांडिस ने दो घंटे प्रेस कांफ्रेंस की थी। ध्यान रहे कि इससे पहले भी पीएम मोदी सियासी गलियारों में बीजेपी के लिए सियासी मार्ग प्रशस्त करने हेतु सूबे में अपनी आमद दर्ज करवा चुके हैं।

जहां कई मसलों को लेकर उन्होंने सूबे की योगी सरकार के नाम उपलब्धियों की बयार जनता के मध्य बहाई तो उन्होंने कई मसलों को लेकर पूर्व की सपा पर सरकार भी निशाना साधते हुए दिखे हैं। इन सबके पीछे मकसद सिर्फ इतना रहा  है कि एक बार फिर स सूबे के सियासी फिजा को अपने पक्ष में किया जा सकें, लेकिन इस दिशा में बीजेपी को कितनी कामयाबी मिल पाती है। यह तो फिलहाल आगामी 10 मार्च यानी की नतीजों के दिन ही परिलक्षित हो पाएगी।