newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Class 12 Exam Date: आज 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर PM मोदी करेंगे अहम बैठक

Class 12 Board Examinations: सूत्रों ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा।

नई दिल्ली। CBSE की 12वीं की परीक्षा को लेकर जारी सस्पेंस 1 जून यानी आज खत्म हो सकता है। 12वीं क्लास के एग्जाम होंगे या नहीं, इसको लेकर आज सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। इस बीच अब खबर है कि आज शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे है। भारत सरकार के सूत्रों से यह जानकारी मिली है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

CBSE Exam

सूत्रों ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सभी राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ व्यापक चर्चा के बाद उन्हें सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया जाएगा।

केजरीवाल ने की केंद्र सरकार से 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरंट्स काफ़ी चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि बिना वैक्सिनेशन, 12वी की परीक्षा नहीं होनी चाहिए। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए। पिछले performance के आधार पर उन्हें आँकलन किया जाए।

बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 23 मई को हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अन्य अधिकारियों ने भाग लिया था।