newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Govt 8 Years: ‘सिर्फ मोदी की बातें सुनते और मानते हैं पुतिन-बाइडेन’, राजनाथ सिंह के ये बात सुन विपक्ष को लग सकती है मिर्ची

Modi Govt 8 Years: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की इन्हीं योग्यताओं और उनके देश और दुनिया के लिए किए गए कामों की सराहना की। रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत के स्टैंड पर बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने भी देखा होगा जिस तरह से इस मामले में पीएम मोदी ने भूमिका निभाई वो सराहनीय थी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया में कितने लोकप्रिय हैं ये तो सभी जानते हैं। चाहे वो रूस-यूक्रेन के बीच जारी विवाद हो, सर्जिकल स्ट्राइक हो या फिर कोई और मुद्दे पीएम मोदी जिस तरह से किसी मामले पर अपना पक्ष रखते हैं वो शायद ही किसी और देश के नेता कर पाए। ‘India TV Samvaad’ कॉन्क्लेव में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की इन्हीं योग्यताओं और उनके देश और दुनिया के लिए किए गए कामों की सराहना की। रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत के स्टैंड पर बात करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपने भी देखा होगा जिस तरह से इस मामले में पीएम मोदी ने भूमिका निभाई वो सराहनीय थी। राजनाथ सिंह ने कहा, ”जब मैं 20-25 दिन पहले अमेरिका गया था, तो वहां राष्ट्रपति जो बायडेन से भी हमारी बात हुई थी। विदेश मंत्री जयशंकर भी हमारे साथ थे। पहले मुझे लगता था कि भारत का जो रोल यूक्रेनी संकट को लेकर है, उसे लेकर अमेरिका कुछ न कुछ जरूर बोलेगा लेकिन अमेरिका कुछ नहीं बोला। इसका मतलब अमेरिका भी इस बात को समझता है।”

RAJNATH SINGH

‘सिर्फ मोदी हैं जो पुतिन-बायडेन से करते हैं बात’

आगे राजनाथ सिंह ने कहा, ”आज हमारे देश के प्रधानमंत्री के अलावा दुनिया में ऐसा कोई दूसरा नेता नहीं है जो कि जो रूस के भी राष्ट्रपति से बात कर सके और अमेरिका के राष्ट्रपति से भी बात कर सके। इतना ही नहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बात करके अपने लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल सकते। ये काम केवल वेल रिकॉग्नाइज्ड ग्लोबल लीडर ही कर सकता है। आप बताएं, दुनिया के किसी ताकतवर देश का नेता ऐसी भूमिका निभा सकता है? हमारा विश्वास ‘जीरो सम पॉलिसी’ में नहीं है। हमारी पॉलिसी ‘विन-विन सिचुएशन’ की है और हमारे प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में युद्ध बंद करने की अपील इंटरनेशनल फोरम पर भी की है।”


देश की जनता के लिए किए प्रयासों को सराहा

देश को लोगों की भलाई के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ”देश की गरीब जनता ने खुद ये अहसास किया है कि उनकी मौलिक जरूरतों को अगर पहली बार जिस किसी ने समझा है तो वो मोदी है। लोगों को रहने के लिए आवास चाहिए, आवास में बिजली, शौचालय चाहिए, पानी चाहिए। इन सभी मुद्दों पर पीएम मोदी ने गंभीरतापूर्वक चिंता की और इनका निराकरण भी किया।”


‘मोदी ही ले सकते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले’

पीएम मोदी के फैसले लेने की झमता पर बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ”सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला कोई छोटा-मोटा फैसला नहीं था, युद्ध की भी संभावना हो सकती थी। जिसके अंदर कठोर फैसले करने की ताकत है, उस शख्स का नाम है नरेंद्र मोदी।”