newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी आज करेंगे संसद TV लॉन्च, लोकसभा और राज्यसभा चैनल का विलय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘संसद टीवी’ देश को लॉन्च करेंगे। ये मौजूदा टीवी चैनलों, लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की जगह लेगा। इस चैनल का गठन लोकसभा और राज्यसभा टीवी के विलय के माध्यम से किया गया है। 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘संसद टीवी’ देश को लॉन्च करेंगे। ये मौजूदा टीवी चैनलों, लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी की जगह लेगा। इस चैनल का गठन लोकसभा और राज्यसभा टीवी के विलय के माध्यम से किया गया है।

इसका उद्देश्य लागत में कटौती, चैनल प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना और दर्शकों और विज्ञापनदाताओं के लिए इसे आकर्षक बनाने के लिए सामग्री को फिर से तैयार करना है। लोकसभा और राज्यसभा टीवी दोनों ही लाभ कमाने वाली संस्थाएं हैं, जो मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गजों और केंद्रीय मंत्रालयों के विज्ञापनों पर चलती हैं।

संसद सत्र के दौरान दोनों सदनों की लाइव स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करने के लिए संसद टीवी के पास दो चैनल होंगे। राज्यसभा के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, ‘चैनलों की तैयारी पूरी हो चुकी है और ये लॉन्च के लिए तैयार हैं।’

पीएमओ ने बताया कि संसद टीवी की प्रोग्रामिंग मुख्य रूप से चार श्रेणियों में होगी, जिसमें संसद और लोकतांत्रिक संस्थानों का कामकाज, नीतियों और योजनाओं का कार्यान्वयन, भारत का इतिहास, संस्कृति और मुद्दे, समकालीन प्रकृति के सरोकार जैसे विषय शामिल हैं।