newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indira Gandhi Birth Anniversary: इंदिरा गांधी की जयंती पर राहुल ने किया याद, ट्वीट कर लिखी ये बात

Indira Gandhi Birth Anniversary: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)की आज 103 वीं जयंती है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी दादी को शक्ति स्थल (Shakti Sthal) पर जाकर श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की आज 103 वीं जयंती है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी दादी को शक्ति स्थल (Shakti Sthal) पर जाकर श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थीं। इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था।

इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘एक कार्यकुशल प्रधानमंत्री और शक्ति स्वरूप श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि। पूरा देश उनके प्रभावशाली नेतृत्व की आज भी मिसाल देता है लेकिन मैं उन्हें हमेशा अपनी प्यारी दादी के रूप में याद करता हूं। उनकी सिखाई हुई बातें मुझे निरंतर प्रेरित करती हैं।’

वहीं कांग्रेस ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इंदिरा गांधी का एक खास वीडियो शेयर करते हुए लिखा, इंदिरा गांधी, एक नाम- शक्ति, समर्पण, साहस और संकल्प का। उनके लौह इरादों ने हिन्द का गौरव बढ़ाया था। पाकर उनके साहस को, नया हिंद “मुस्काया” था।। दुनिया का भूगोल और हिंदुस्तान की किस्मत बदलने वाली पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी का पुण्य स्मरण।’