newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Visit: आज से दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी, छत्तीसगढ़-यूपी समेत इन राज्यों का करेंगे दौरा, देंगे हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात

PM Modi Visit: शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों में दौरा करने जा रहे हैं। अपने दो दिवसीय (7 और 8 जुलाई) दौरे के दौरान पीएम मोदी जिन चार राज्यों का दौरा करेंगे उनमें यूपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान शामिल हैं।

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों में चार राज्यों के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां रायपुर के साइंस कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही यहां करीब 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ को सौगात देने के बाद पीएम मोदी रायपुर से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचेंगे और यहां भी वो कई कार्यक्रमों में शामिल होकर नई परियोजना का तोहफा देंगे।

pm modi in du

दो दिवसीय दौरे पर इन राज्यों में जाएंगे पीएम मोदी

आज शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार राज्यों में दौरा करने जा रहे हैं। अपने दो दिवसीय (7 और 8 जुलाई) दौरे के दौरान पीएम मोदी जिन चार राज्यों का दौरा करेंगे उनमें यूपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान शामिल हैं।

गोरखपुर में 2 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सौगात देने के बाद पीएम मोदी दोपहर के समय गोरखपुर गीता प्रेस शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करने के अलावा 2 वंदे भारत ट्रेनों (गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Varanasi

वाराणसी को देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात

गोरखपुर के बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे जहां वो एक कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। 20 लाभार्थियों से संवाद के अलावा पीएम मोदी आवास से जुड़े 5 लाख लाभार्थियों को पीएम नरेंद्र मोदी आवास की चाबी सौंपेंगे। यहां वाराणसी में पीएम मोदी स्वनिधि योजना के सवा लाख पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण के साथ ही आयुष्मान कार्ड लांच करते हुए 2.88 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी कुल 12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करेंगे। 7 जुलाई को आज इन सभी कार्यक्रमों को निपटाने के बाद पीएम मोदी अगले दिन 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान के लिए रवाना होंगे।