newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka CM Face: अभी तक नहीं सुलझा कर्नाटक के नए सीएम को लेकर फंसा पेंच, रणदीप सुरजेवाला बोले- जल्द किया जाएगा ऐलान

Karnataka CM Face: राज्य में और देश में इस बात को लेकर भी खूब चर्चाएं हो रहीं हैं कि सिद्धारमैया ने डी के शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के सामने 2 साल के बाद 3 साल के लिए डी के शिवकुमार को सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक डीके शिवकुमार इसको लेकर बिलकुल भी राजी नहीं हैं। तो अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि नाम को लेकर चल रही माथा पच्ची को कांग्रेस कैसे सुलझाएगी।

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का एक बड़ा बयान सामने आया है। कर्नाटक में दो सबसे बड़े नामों को लेकर फंसे सियासी पेंच पर कांग्रेस लगातार मंथन कर रही है। हाईकमान लगातार इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है, एक के बाद एक दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक में हाई लेवल बैठकें चल रही हैं।

कल से लेकर आजतक तमाम ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि पूर्व मुख्यमंत्री रहे सिद्धारमैया को राज्य की कमान सौंपने का फैसला कर लिया गया है। लेकिन हालांकि कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने साफ किया कि सीएम के नाम को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुख्‍यमंत्री का नाम अभी फाइनल नहीं है आज या कल में जो फैसला होगा, आपको उसके बारे में बता दिया जाएगा।’ कर्नाटक में फंसे पेंच पर बात करते हुए उन्होंने लोगों से मीडिया के सामने अपील की कि कृपया भाजपा के बहकावे में न आएं और अफवाहें ना उड़ाएं।

गौर करने वाली बात ये है कि तमाम है लेवल मुलाकातों के बाद भी कर्नाटक में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। जिसके चलते राज्य में अनिश्चितता और सियासी शून्य की स्थिति बनी हुई है। राज्य में और देश में इस बात को लेकर भी खूब चर्चाएं हो रहीं हैं कि सिद्धारमैया ने डी के शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के सामने 2 साल के बाद 3 साल के लिए डी के शिवकुमार को सीएम बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक डीके शिवकुमार इसको लेकर बिलकुल भी राजी नहीं हैं। तो अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि नाम को लेकर चल रही माथा पच्ची को कांग्रेस कैसे सुलझाएगी।