newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब विवाद पर राहुल गांधी ने दिया ज्ञान, लोगों ने ऐसे बजाई उनके ज्ञान की बैंड

Congress leader Rahul Gandhi’s tweet : इस पर किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होगी। लेकिन हर शिक्षण संस्थानों के अपने नियम कायदे कानून होते हैं जिनका आप पालन करने के  लिए बाध्य होते हैं और अगर आप उन नियमों की अवलेहना करेंगे तो जाहिर है कि आपके विरुद्ध दंडनीय कार्रवाइयों का क्रम शुरू किया जाए। कुछ ऐसा ही हुआ उड्प कॉलेज में हुआ।

नई दिल्ली।  राहुल गांधी किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ तो मोर्चा खोले ही रहते है, वहीं लगे हाथों समसामयिक मसलों के सहारे भी अपनी सक्रियता का परिचय देने से गुरेज नहीं करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कर्नाटक के उड्पी कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद में अपनी सक्रियता बयां की है। हम आपको आगे की रिपोर्ट में इस मसले पर दिए गए राहुल गांधी के बेबाक अल्फाजों से रूबरू कराएंगे लेकिन उससे पहले आइए हम आपको उस पूरे माजरे से रूबरू कराए चलते हैं जिसे लेकर राहुल गांधी ने अपनी विचारों को सोशल मीडिया की दुनिया में साझा किया।

तो ये है पूरा माजरा

तो ये पूरा माजरा छात्राओं द्वारा कॉलेज में पहने जाने वाले पोशाक से जुड़ा हुआ है। वैसे तो कायदे से देखा जाए तो आप अपने तन  पर अपनी इस्छा के मुताबिक कोई भी वस्त्र धारण कर सकते हैं। इस पर किसी को भी कोई आपत्ति नहीं होगी। लेकिन हर शिक्षण संस्थानों के अपने नियम कायदे कानून होते हैं जिनका आप पालन करने के  लिए बाध्य होते हैं और अगर आप उन नियमों की अवलेहना करेंगे तो जाहिर है कि आपके विरुद्ध दंडनीय कार्रवाइयों का क्रम शुरू किया जाए। कुछ ऐसा ही हुआ उड्प कॉलेज में हुआ। वहां मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज आने लगीं। जिसका कॉलेज प्रशासन की तरफ से विरोध किया गया। लेकिन छात्राओं ने अपनी मजहबी रवायतों का हवाला देकर हिजाब पहनने पर अड़ी रहीं। जिसके विरोध में कॉलेज में पढ़ने वालीं हिंदू छात्राएं भगवा पोशाक पहनकर आने लगीं। जिसके बाद से ये विवाद गहराता चला गया। अब देखते ही देखते यह पूरा माजरा सियासी रंग के सैलाब में भी सराबोर नजर आ रहा है। कोई सियासी सूरमा अब इस पर अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विट भी सामने आया है। उन्होंने ट्वीट क्या कुछ कहा। आइए, आगे आपको बताते हैं।

राहुल गांधी का ट्वीट


इस पूरे माजरे पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि,  ‘छात्रों के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं. मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं, वह भेद नहीं करती।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वहीं, राहुल गांधी के ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। आइए, आगे आपको बताते हैं कि लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाओं में क्या कुछ कहा है।