newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Birthday: PM मोदी का 72वां जन्मदिन होगा खास, पहले देश को देगें चीतों का ‘गिफ्ट’, फिर ऐसा है दिनभर का कार्यक्रम

PM Modi Birthday: सबसे पहले प्रधानमंत्री 8 अफ्रीकी चीतों को शिवपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेगे। इसके अलावा वो 17 सितंबर 4 महत्वपूर्ण भाषण भी देंगे। जिनमें वन्यजीव और पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, कौशल और युवा विकास जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं। पीएम मोदी चीतों के भारत आने के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे। कल पीएम मोदी अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी उनका जन्मदिन खास बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे है। बता दें कि पीएम मोदी इस वक्त उज्‍बेकिस्‍तान के समरकंद में आयोजित SCO समिट में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। पीएम मोदी का ये दौरा 24 घंटे से भी कम का है। इसके तुरंत बाद ही पीएम मोदी अपना जन्मदिन मनाने के लिए मध्य प्रदेश पहुंचेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। चलिए आपको बताते है पीएम मोदी के जन्मदिन का पूरा शेड्यूल।

सबसे पहले प्रधानमंत्री 8 अफ्रीकी चीतों को शिवपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेगे। इसके अलावा वो 17 सितंबर 4 महत्वपूर्ण भाषण भी देंगे। जिनमें वन्यजीव और पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, कौशल और युवा विकास जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं। पीएम मोदी चीतों के भारत आने के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

इसके बाद फिर वह मध्य प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और फिर वह विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आईटीआई के छात्रों के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में करीब 40 लाख छात्र शामिल होंगे। शाम को वह महत्वपूर्ण राष्ट्रीय रसद नीति का शुभारंभ करेंगे और इस अवसर पर कार्यक्रम में अपना संबोधन भी देंगे।