newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarkashi Tunnel Rescue Successful: 41 मजदूरों के रेस्क्यू पर PM मोदी का पहला रिएक्शन, लिखा-रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता भावुक कर देने वाली

Uttarkashi Tunnel Rescue Successful: पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे।”

नई दिल्ली। ऑपरेशन टनल आज आखिरकार कामयाब हो गया है। 17 दिन से उत्तराकाशी के सिलक्यारा में टनल में फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर मौजूद रहे। इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन सामने आया है। पीएम मोदी ने इस राहत बचाव अभियान को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखा है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की कामयाबी को भावुक कर देने वाला बताया। पीएम मोदी ने श्रमिकों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। बता दें कि पीएम मोदी सुंरग में फंसे श्रमिकों का हाल चाल और रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट सीएम धामी से लगातार ले रहे थे। पीएम मोदी सिलक्यारा के टनल में फंसे मजूदरों को लेकर काफी चितिंत थे।

रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे।”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ”इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।”

बता दें कि 12 नवंबर को दिवाली के दिन सुबह करीब 5 बजे के आस-पास टनल का एक हिस्सा गिर गया था। काम कर रहे 14 मजदूर इसमें फंस गए थे। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत मुस्तैदी दिखाई।