newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus पर पीएम मोदी का पहला ट्वीट, बताया कैसे करें बचाव

दुनियाभर में दहशत फैला रहे कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। दिल्ली के बाद अब नोएडा और आगरा में भी कोरोना का डर मंडरा रहा है। जिसको लेकर दिल्ली और केंद्र की सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है।

नई दिल्ली। दुनियाभर में दहशत फैला रहे कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। दिल्ली के बाद अब नोएडा और आगरा में भी कोरोना का डर मंडरा रहा है। जिसको लेकर दिल्ली और केंद्र की सरकार पूरी तरह से सतर्क हो गई है।

kejriwal

बता दें, जहां एक तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक बैठक बुलाकर इस दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की कोरोना से बचने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए बात कही। वहीं पीएम मोदी ने इस मसले पर बड़ी बैठक की। पीएम ने साथ ही देशवासियों को भरोसा दिया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बस कुछ ध्यान रखने की जरूरत है।

देश में दो और कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। हमें साथ काम करने की जरूरत है। अपनी बचाव के लिए छोटे मगर महत्वपूर्ण कदम उठाएं। कोरोना वायरस को रोकने को लेकर तैयारियों के संबंध में व्यापक समीक्षा की। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं। भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। भारत आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और सभी मेडिकल जांच की जा रही है।’

पीएम मोदी ने अपने इस ट्वीट के साथ कुछ सुझाव भी दिए, वायरस को देखते हुए ये सावधानी जरूर बरतें।।

बार-बार हाथ धोने की जरूरत है।

सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचना चाहिए।

आंख-नाक-मुंह को ना छुएं।

बुखार-खांसी-सांस लेने में तकलीफ हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

उत्तर प्रदेश में कोरोना 

Coronavirus

बता दें कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मच गया। आगरा में 6 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण मिले हैं, जिन्हें अब इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा है। बता दें कि इटली से आए एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण थे, जिसके बाद भारत में इसको लेकर सनसनी फैल गई है।