newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक, कहा- रोकेंगे कोरोना की दूसरी लहर

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) एक के बाद एक बैठक कर रहे हैं। अब उन्होंने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, जहां हाल ही में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। जनता मदद की गुहार लग रही है साथ ही लोग अपने स्तर से एक दूसरे की मदद भी कर रहे है। बीते 24 घंटे में देश में 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, तो वहीं 2,263 मरीजों ने अपनी गंवाई है। इसके अलावा देश में ऑक्सीजन की किल्लत है और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ है। इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी एक के बाद एक बैठक कर रहे हैं। अब उन्होंने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, जहां हाल ही में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी उन 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं, जहां हाल ही में कोरोना के ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हर राज्य को यह सुनिश्चित करना है कि किसी दूसरे राज्य के लिए जा रहे ऑक्सीजन टैंकर को ना रोका जाए। उन्होंने राज्यों से अपील की कि वो अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन ले जाने के लिए एक उच्च स्तरीय समन्वय समिति को गठित किया जाए। यह समिति सुनिश्चित करेगी कि जैसे ही केंद्र की ओर से ऑक्सीजन आवंटित हो, तुरंत उसका वितरण किया जाए।

पीएम मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन पहुंचाने के समय को कम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इसके लिए रेलवे की ओर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है। वहीं वायु सेना की मदद के जरिए भी ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम एक राष्ट्र के तौर पर काम करेंगे तो संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मिलकर किए गए प्रयासों से हम देशभर में कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने में सफल होंगे।

उन्होंने आवश्यक दवाओं और इन्जेक्शनों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का अनुरोध किया। उन्होंने ये भी कहा कि अस्पतालों की सुरक्षा की अनदेखी नहीं होनी चाहिए, हड़बड़ाहट में किसी भी तरह की खरीदारी को कम करने के लिये जागरुकता बढ़ाई जाए।