newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Road Show in Indore: चुनाव से पहले मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा इंदौर, प्रधानमंत्री ने किया लंबा रोड शो

PM Modi Road Show: रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार सूबे में बीजेपी की सरकार आ रही है। सूबे में पीएम मोदी की आमद के बाद लोगों में उत्साह अपने चरम पर है। वहीं, पीएम मोदी ने हाथ उठाकर सभी का स्वागत किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के इंदौर में रोड शो कर रहे हैं। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों का भारीन जन-सैलाब उमड़ रहा है। पीएम मोदी 45 मिनट तक रोड शो करेंगे। बड़ा गणपति से शुरू होकर 1.6 किमी की दूरी तय कर राजवाड़ा पहुंचेगा। केसरिया मार्ग से रोड शो को सजाया गया है। वहीं, सुरक्षा के भी भारी इंतजाम किए गए हैं। हर गतिविधियों विशेष नजर रखी जा रही है। सनद रहे कि कल मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव होने हैं।

रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार सूबे में बीजेपी की सरकार आ रही है। सूबे में पीएम मोदी की आमद के बाद लोगों में उत्साह अपने चरम पर है। वहीं, पीएम मोदी ने हाथ उठाकर सभी का स्वागत किया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा राजवाड़ा पर देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यह रोड शो समाप्त हो गया, जिसके बाद राजवाड़ा पर महाराष्ट्रीय वेशभूषा में महिलाएं प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उधर, प्रधानमंत्री की रैली को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की चाक-चौंबद व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा लोगों को यह निर्देश दिए गए थे कि वो अपने घर में एक से ज्यादा सिलेंडर गैस ना रखे। बहरहाल, अब सूबे में चुनाव के बाद सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।