newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: इन तीन वजहों से हो रही पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे की खूब चर्चा, दुश्मन देशों की भी है नजर

PM Modi’s visit to Banglades: बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान PM मोदी बांग्लादेश द्वारा आजादी के पचास साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न में शामिल होंगे। इसको लेकर कई कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंच रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे हैं। उनका यह दौरा 2 दिनों के लिए होगा। गौरतलब है 26 व 27 मार्च को पीएम मोदी बांग्लादेश में यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करेंगे। ऐसे में इस दौरे को लेकर तीन ऐसी वजहें हैं, जिसकी चर्चा खूब हो रही है। दरअसल इन वजहों के चलते विरोधी देश भी पीएम मोदी के इस दौरे पर नजर गड़ाए बैठे हैं। बता दें कि पीएम मोदी जिस वक्त बांग्लादेश पहुंचे हैं, उस वक्त भारत और बांग्लादेश के संबंधों को 50 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में इस दौरे की अहमियत और बढ़ जाती है। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी बांग्लादेश द्वारा आजादी के पचास साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न में शामिल होंगे। इसको लेकर कई कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंच रहे हैं।

PM Modi Sheikh Hasina Bangladesh

पीएम मोदी के इस दौरे की तीन ऐसी वजह, जो है चर्चा में-

पहली वजह- बांग्लादेश के स्वतंत्र होने की 50वीं वर्षगांठ
दूसरी वजह- बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान का जन्म शताब्दी वर्ष
तीसरी वजह- भारत-बांग्लादेश कूटनीतिक रिश्तों का ये 50वां वर्ष है

modi bangladesh yatra

वहीं कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश और भारत के संबंधों पर गौर करें तो, कोरोना काल में भारत ने वैक्सीन मैत्री के अंतर्गत सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज बांग्लादेश को दी है। बता दें कि बांग्लादेश को मिले 90 लाख वैक्सीन डोज में 20 लाख डोज ग्रांट के तौर पर है।