newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi’s Visit to Kedarnath : हिमालय पहुंचा ‘हिन्द का शेर’, शंकराचार्य की समाधि पर किया नमन, केदारनाथ मंदिर में की पूजा

PM Modi in Kedarnath : पीएम मोदी केदारनाथ धाम में रोपवे की नींव रखेंगे। 9.7 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के बनने के बाद 6 घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में होगा। पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में हेमकुंड रोपवे की नींव भी रखेंगे। यह रोपवे 12.4 किमी लंबा होगा इसके बन जाने से हेमकुंड साहिब जानेवाले श्रद्धालुओं का पूरा एक दिन बच जाएगा।

केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देव भूमि उत्तराखंड के दौरे पर गए हैं। जहां पर वह केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। इसके अलावा वो उत्तराखंड को कई परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की सीमा क्योंकि चीन से मिलती है इसलिए चीन को रणनीतिक तौर पर भी बेहद महत्वपूर्ण मानते हैं। इसलिए बीते कई वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड को स्ट्रेटिजिक तौर पर मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरे पर पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

यहां पीएम मोदी केदारनाथ धाम में रोपवे की नींव रखेंगे। 9.7 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के बनने के बाद 6 घंटे का सफर मात्र आधे घंटे में होगा। पीएम मोदी बद्रीनाथ धाम में हेमकुंड रोपवे की नींव भी रखेंगे। यह रोपवे 12.4 किमी लंबा होगा इसके बन जाने से हेमकुंड साहिब जानेवाले श्रद्धालुओं का पूरा एक दिन बच जाएगा। इस रोपवे के जरिए लोग यह दूरी महज 45 मिनट में पूरी कर लेंगे। बता दें कि बतौर प्रधानमंत्री पिछले 8 वर्षों में नरेंद्र मोदी का केदरानाथ का यह छठा दौरा है। वहीं पीएम मोदी दूसरी बार बद्रीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। वे बद्रीनाथ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भी पहले कई बार उत्तराखंड के केदारनाथ धाम जा चुके हैं, उन्होंने पहले भी केदारनाथ धाम जाकर एकांत में योग समाधि लगाई थी।

बद्रीनाथ में रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

आपको बता दें पीएम मोदी इस दौरे के बीच केदरानाथ के बाद बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे जहां मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर बाद वह बद्रीनाथ के पास माणा गांव में सड़क और रज्जूमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड को एक के बाद एक नई सौगातें देते जा रहे हैं।


बदरीनाथ धाम में दर्शन के बाद पीएम मोदी अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के दौरान आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे तथा वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा भी कोई और परियोजनाओं की समीक्षा करने वाले हैं तो इस प्रकार रहेगा पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा।

तस्वीर 1- मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए पीएम मोदी- 

तस्वीर 2- स्थानीय लोगों और प्रोजेक्ट कर्मचारियों से बातचीत करते पीएम मोदी-

9:16 AM-पीएम मोदी ने की केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना-

9:17 AM – पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर किया नमन-