newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JP Nadda:भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा, BJP कार्यकारिणी ने लगाई फैसले पर मुहर

बीजेपी राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को एक साल के लिए विस्तारित कर दिया है। अब आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव भी नड्डा की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा। 

नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को एक साल के लिए विस्तारित कर दिया गया है। अब आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव भी नड्डा की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में नड्डा के कार्यकाल को विस्तारित करने के फैसले पर मुहर लगाई है। नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच शाह ने कहा कि नड्डा की अगुवाई में  बीजेपी ने कई राज्यों जीत दर्ज की है। बता दें कि इस साल 9 राज्यों में विधानसभा होने हैं और इसके अलावा अगले वर्ष लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में बीजेपी ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तारित करके उनके कांधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी है। ध्यान रहे कि इनमें खासतौर पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक में पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा की दृष्टि से बेहद अहम होगा। गौरतलब है कि इन राज्यों की 93 में से 87 सीटें इस समय पार्टी के पास है।

इन राज्यों में होने हैं चुनाव 

बता दें कि इस साल इस साल त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं और यह चुनाव नड्डा की अगुवाई में लड़े जाएंगे। इनमें से अधिकांश राज्यों में वर्तमान में बीजेपी का शासन है। ऐसी स्थिति में नड्डा के समक्ष बड़ी चुनौती होगी कि वो पार्टी का किला महफूज रख पाते हैं की नहीं, चूंकि इन राज्यों के चुनावों को आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से कार्बन कॉपी के रूप मे देखा जा सकता है।

दक्षिणी सूबों को साधने की चुनौती

इस बीच दक्षिण के सूबों को बीजेपी के पक्ष में साधना नड्डा के समक्ष बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, गत सोमवार को उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने की बात कही थी। इसके अलावा उन्होंने  अपने भाषण  में अपने कार्यकाल को विस्तारित करने के भी संकेत दे दिए थे।

बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री ने नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर कार्यसमिति ने अपनी मुहर लगाई है।