newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Attacks Congress: ‘गालियों से डरता नहीं, जनता ने भ्रष्टाचारियों से निपटने के लिए मुझे दिल्ली भेजा’, छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में ईडी ने महादेव बेटिंग एप से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया था। उसके पास से करोड़ों रुपए मिले थे। ईडी ने इसके बाद दावा किया था कि गिरफ्तार शख्स ने बयान दिया है कि महादेव बेटिंग एप चलाने वालों ने राज्य के सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल को अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की रकम दी है।

दुर्ग। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। दुर्ग में मोदी ने कांग्रेस और राज्य के सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने गरीबों का पैसा लूटकर अपनी तिजोरी भरी। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ा छापा पड़ा है और सीएम को बताना चाहिए कि आरोपियों से उनका क्या रिश्ता है। मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बीजेपी ने ही राज्य बनाया था और गारंटी दे रहे हैं कि राज्य को बीजेपी ही संवारेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को पता है कि भ्रष्टाचार का पैसा कहां तक गया है। मोदी ने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल को निशाने पर लगातार लिया और कहा कि ये मोदी है और गालियों से डरता नहीं है। पीएम ने कहा कि जनता ने ही भ्रष्टाचारियों से निपटने के लिए मुझे दिल्ली भेजा।

छत्तीसगढ़ में ईडी ने महादेव बेटिंग एप से जुड़े एक शख्स को गिरफ्तार किया था। उसके पास से करोड़ों रुपए मिले थे। ईडी ने इसके बाद ही शुक्रवार को दावा किया था कि गिरफ्तार शख्स ने बयान दिया है कि महादेव बेटिंग एप चलाने वालों ने राज्य के सीएम और कांग्रेस के नेता भूपेश बघेल को अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की रकम दी है। ईडी ने कहा था कि इस आरोप की जांच वो कर रही है। इसके जवाब में भूपेश बघेल ने कहा था कि कोई भी अगर पीएम मोदी पर आरोप लगा देगा, तो क्या उनसे पूछताछ होगी। बघेल ने इसे सियासी साजिश बताया था। वहीं, बीजेपी कल से ही भूपेश बघेल पर हमलावर हो गई है। बीजेपी के नेताओं ने दिल्ली से लेकर रायपुर तक बघेल के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। इससे 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासत और गरमा गई है।

उधर, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर लगे आरोपों पर बयान दिया है। खरगे ने कहा है कि जब भी चुनाव आता है, तो ईडी और अन्य जांच एजेंसियों को आगे कर दिया जाता है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ऐसा करने वालों को भी आगे चलकर भुगतान करना होगा। कांग्रेस के तमाम और नेता भी पार्टी और भूपेश बघेल के पक्ष में बयान दे रहे हैं। कुल मिलाकर वोटिंग से कुछ दिन पहले महादेव बेटिंग एप चलाने वालों से कांग्रेस के गठजोड़ का आरोप इस वक्त छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है।