newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ढाका में भारतीय समुदाय के लोगों ने किया प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया

PM Modi: खास बात यह होगी कि, कोरोना काल के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेशी दौरा होगा। वो शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हुए।

नई दिल्ली। कोरोना संकट को देखते हुए सारी गतिविधियों पर विराम लग जाने के बाद हालात सामान्य होने की स्थिति में हैं। बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर रवाना हुए। खास बात यह होगी कि, कोरोना काल के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेशी दौरा होगा। वो शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से ढाका के लिए रवाना हुए। अपनी यात्रा के दौरान वो बांग्लादेश द्वारा आजादी के पचास साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न में शामिल होंगे। इसको लेकर कई कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंच रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के विदेशी दौरे की बात करें तो इससे पहले पीएम मोदी नवंबर 2019 में ब्राजील दौरे पर गए थे।

modi bangladesh visit

पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान बांग्लादेश में कार्यक्रमों का आगाज नेशनल परेड ग्राउंड पर होगा, साथ ही बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर पर भी कार्यक्रम होना है। सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पीएम मोदी श्रद्धांजलि देंगे। आज ही पीएम मोदी और शेख हसीना बंगबंधु-बापू प्रदर्शनी की शुरुआत करेंगे।

लाइव अपडेट-

ढाका में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका के सावर में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर पौधारोपण किया।

ढाका पहुंचने पर पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाका पहुंच चुके हैं। जहां बांग्लोदश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।

पीए मोदी के बांग्लादेश दौरे से पहले ढाका में त्योहार जैसा माहौल है। पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले जब पीएम मोदी को बांग्लादेश के स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि का निमंत्रण मिला तो उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार भी किया था। पीएम मोदी ने बांग्लादेश में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए निकलने से पहले एक संदेश लिखा। इस संदेश में उन्होंने लिखा कि इससे एक नए अध्याय का शुभारंभ होगा।

वहीं यात्रा से एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि, बांग्लादेश के साथ हमारी साझेदारी हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। हम इसमें और गहराई और विविधता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम प्रधान मंत्री शेख हसीना के कुशल नेतृत्व में बांग्लादेश की उल्लेखनीय विकास यात्रा का समर्थन करना जारी रखेंगे।

पीएम ने लिखा था कि, प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर 26-27 मार्च 2021 को बांग्लादेश का दौरा करूंगा। मुझे खुशी है कि कोविड ​​-19 महामारी की शुरुआत के बाद से ये मेरी पहली विदेश यात्रा है और यह हमारे पड़ोसी मित्र देश के साथ हो रही है। जिसके साथ भारत के गहरे सांस्कृतिक, भाषाई और जनसामान्य के रिश्ते हैं।