newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आज मेरठ आएंगे PM मोदी, औघड़नाथ मंदिर में करेंगे दर्शन, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की रखेंगे नींव

पश्चिमी यूपी से देश को नामचीन खिलाड़ी मिलते रहे हैं। यहां के बच्चों में खेलों के प्रति बहुत लगाव देखा जाता है। ऐसे में नई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से यहां के बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण लेने के लिए दूरदराज नहीं जाना होगा। यहां हर स्पोर्ट्स के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी और विश्वस्तरीय कोच रखे जाएंगे।

मेरठ। क्रांतिधरा के नाम से मशहूर मेरठ में आज पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होगा। इससे पहले मोदी साल 2017 में क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर 9 मई को मेरठ आए थे। मेरठ में पीएम मोदी के कई कार्यक्रम हैं। पहले वो 1857 की क्रांति के उद्गम स्थल औघड़नाथ मंदिर जाएंगे। इसे अंग्रेजों ने काली पल्टन मंदिर नाम दिया था। इसके बाद वो शहीद स्मारक जाकर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देंगे। मंदिर और शहीद स्मारक के दौरे के बाद मोदी मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास भी करेंगे। इस यूनिवर्सिटी के बनने के बाद खेलो के बढ़िया प्रशिक्षण की व्यवस्था खिलाड़ियों को मिल जाएगी। इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में आधुनिक मशीनों के सहारे खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। करीब 700 करोड़ की लागत से 91 एकड़ जमीन पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अलावा स्टेडियम भी बनाया जाना है।

sports university meerut

पश्चिमी यूपी से देश को नामचीन खिलाड़ी मिलते रहे हैं। यहां के बच्चों में खेलों के प्रति बहुत लगाव देखा जाता है। ऐसे में नई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से यहां के बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण लेने के लिए दूरदराज नहीं जाना होगा। यहां हर स्पोर्ट्स के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी और विश्वस्तरीय कोच रखे जाएंगे। जो स्टेडियम यहां बनाया जा रहा है, वो भी विश्वस्तरीय होगा। इसमें एथलेटिक्स के लिए ट्रैक और अन्य खेलों के लिए हर तरह की इनडोर और आउटडोर व्यवस्था होगी। ऐसे में उम्मीद ये है कि अगले कुछ ओलंपिक के दौरान यूपी के तमाम खिलाड़ियों को उनमें हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है।

sports university meerut 1

मेरठ में पीएम मोदी की बात करें, तो वो सबसे पहले साल 2013 में चुनाव प्रचार के लिए यहां आए थे। फिर साल 2014 में उन्होंने मेरठ के शताब्दीनगर में जनसभा की थी। 2017 में पश्चिमी यूपी में प्रचार की शुरुआत भी उन्होंने मेरठ से ही की थी। फिर 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी मोदी मेरठ आए थे और मोदीपुरम में सिवाया टोल के पास जनसभा की थी। पहली बार ऐसा होगा कि पीएम मोदी, सीएम योगी और गवर्नर आनंदीबेन पटेल एक साथ औघड़नाथ मंदिर आएंगे। इससे पहले 2017 में योगी ने मेरठ का दौरा किया था और भैंसाली ग्राउंड पर जनसभा की थी।

sports university meerut 2