newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Meeting: नया साल आते ही एक्शन मोड में पीएम मोदी, आज करेंगे अहम प्रोजेक्ट्स की समीक्षा

PM Modi Meeting: मोदी के दौर में रेलवे, सड़क परिवहन, सस्ती उड़ान सेवा, जनधन खाते, उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल और हर घर बिजली जैसी परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया गया है। इसके अलावा मोदी ने पिछले साल ये वादा किया था कि दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अपने काम के लिए जाने जाते हैं। साल 2014 से उन्होंने जब केंद्र की सत्ता हासिल की, तभी से आम लोगों के हित के लिए लगातार वो काम करते रहे हैं। अटकाना, भटकाना जैसे पुराने तौर-तरीकों से मोदी सरकार नहीं चलाते। वो प्रोजेक्ट्स को आम जनता तक डिलिवर करने के लिए पहचाने जाते हैं। मोदी जब योजनाएं बनाते हैं, तो उनको पूरा भी कराते हैं। इसके लिए दिन और रात एक करने में मोदी कभी पीछे नहीं रहते। मोदी खुद कहते हैं कि गारंटी को पूरा करना ही उनकी दी हुई गारंटी है। अब एक बार फिर नरेंद्र मोदी जनता के हित के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट्स की समीक्षा आज करने वाले हैं। इस अहम बैठक में उनके प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्र और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के अलावा पीएमओ के तमाम अफसर शामिल होंगे।

आज होने वाली इस बैठक में आम जनता के हित के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा तो मोदी करेंगे ही, साथ ही देश की सुरक्षा के लिए नए साल में उठाए जाने वाले कदमों पर भी वो अजित डोभाल से चर्चा करने वाले हैं। अपने प्रधान सचिव पीके मिश्र और अजित डोभाल के जरिए मोदी ने देश और जनता के हित के कामों को तेजी से पूरा कराया है और इसकी वजह से हर जगह लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। खास बात ये भी है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान अगले महीने यानी फरवरी के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है। इसलिए मोदी आज ही बैठक कर उससे पहले सभी प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का निर्देश अपने अफसरों को शायद देंगे।

मोदी के दौर में रेलवे, सड़क परिवहन, सस्ती उड़ान सेवा, जनधन खाते, उज्ज्वला योजना, हर घर नल से जल और हर घर बिजली जैसी परियोजनाओं को अमली जामा पहनाया गया है। इसके अलावा मोदी ने पिछले साल ये वादा किया था कि दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। इस वादे को भी काफी हद तक पूरा किया जा चुका है। माना जा रहा है कि जनवरी और फरवरी में बाकी युवाओं को भी सरकारी नौकरी का तोहफा मोदी दे देंगे। तो आज बैठक के बाद पता चलेगा कि मोदी ने किन प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की और कौन से तोहफे वो आम जनता को अगले एक महीने में देने जा रहे हैं।