newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lucknow: थूक लगाकर बना रहे थे रोटी, लखनऊ में होटल मालिक समेत 6 गिरफ्तार

काकोरी के एसीपी आशुतोष कुमार तक ये वीडियो वायरल होकर पहुंचा, तो उन्होंने इंस्पेक्टर जीतेंद्र बहादुर सिंह को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। जीतेंद्र बहादुर के मुताबिक वीडियो से आरोपियों की पहचान की गई। जिसके बाद होटल मालिक याकूब और उसके कर्मचारी दानिश, हाफिज, मुख्तार, फिरोज और अनवर पर केस दर्ज किया गया।

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के कोकोरी कस्बे से पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक होटल का मालिक और 5 कर्मचारी हैं। इन सभी पर आटे में थूककर रोटी बनाने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रोटी बना रहा कर्मचारी आटे पर थूकता दिखा था। वीडियो सामने आने पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आ गई और होटल मालिक समेत 6 लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।  यह मामला कोकोरी के हौदा तालाब वार्ड का है। हां इमाम अली के नाम से होटल है। वीडियो में दिख रहा है कि तंदूर बनाने वाली भट्ठी के पास 3 लोग खड़े हैं। सिर पर टोपी लगाए कर्मचारी तंदूर में रोटी सेंक रहा है। वो आटे की लोई से रोटी बनाता है और फिर उस पर थूककर तंदूर में लगा देता है।

काकोरी के एसीपी आशुतोष कुमार तक ये वीडियो वायरल होकर पहुंचा, तो उन्होंने इंस्पेक्टर जीतेंद्र बहादुर सिंह को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। जीतेंद्र बहादुर के मुताबिक वीडियो से आरोपियों की पहचान की गई। जिसके बाद होटल मालिक याकूब और उसके कर्मचारी दानिश, हाफिज, मुख्तार, फिरोज और अनवर पर केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त भी ग्राहक होटल में आ रहे हैं। तमाम लोग यहां से रोटी भी हर रोज खरीदकर ले जाते हैं। वीडियो सामने आने पर स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा था।

Javed Habib

पुलिस ने आरोपियों को वीडियो के आधार पर चिन्हित किया। सभी को थाने ले जाया या। जहां से शाम को जमानत देकर देर शाम छोड़ दिया गया। इन सभी को सख्त हिदायत दी गई कि आगे से ऐसा कतई न करें। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपियों ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। बता दें कि इससे पहले भी देश के कई इलाकों में थूककर रोटी बनाने के वीडियो सामने आए थे। यूपी में ऐसे लोगों के खिलाफ जमकर कार्रवाई भी हुई थी। बीते दिनों मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का भी एक वीडियो आया था। वो एक महिला के सिर पर थूककर बाल काट रहे थे। इस मामले में जावेद हबीब के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुका है।