newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chandrashekhar: रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंसे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Chandrashekhar: वहीं, शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर मचे सियासी बवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने दूरी बनाए रखी है। उन्होंने अपने शिक्षा मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर कोई टिप्पणी नहीं की है, सिर्फ इतना कहकर चले कि मैंने अभी तक उनके बयान के बारे में नहीं सुना है और ना उनके बयान का कोई वीडियो देखा है।

नई दिल्ली। रामचरितमानस पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिदंल ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस आगामी दिनों में मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, आपको बता दें कि बीजेपी बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर हमलावर है। इसके अलावा शिक्षा मंत्री पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके लिए सियासी गलियारों में सीएम नीतीश कुमार पर शिक्षा मंत्री का इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा है।

वहीं, शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर मचे सियासी बवाल से सीएम नीतीश कुमार ने दूरी बनाए रखी है। उन्होंने शिक्षा मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है, सिर्फ इतना कहकर चले कि मैंने अभी तक उनके बयान के बारे में नहीं सुना है और ना उनके बयान का कोई वीडियो देखा है। हालांकि, इस बीच मीडियाकर्मियों द्वारा उनसे इस प्रकरण पर सवाल किए जाते रहे, लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी करना मुनासिब नहीं समझा। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों में सीएम नीतीश की इस पूरे मसले पर क्या टिप्पणी रहती है। यह देखने वाली बात होगी। बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि तुलसीदास की मनुस्मृति, रामचरितमानस और माधव सदाशिवराव गोलवलकर की बंच ऑफ थॉट्स जैसी किताबों ने देश की 86 फीसद आबादी को पिछड़ा रखने की दिशा में काम किया है।

इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धर्मग्रंथ रामचरितमानस को मनुस्मृति की तरह की जलाया जाना चाहिए, क्योंकि इन ग्रंथों ने समाज में नफरत फैलाने का काम किया है। बता दें कि उनके इस बयान पर राजनीतिक गरमा गई है। बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार पर शिक्षा मंत्री का इस्तीफा तक लेने की मांग की गई है। लेकिन सीएम की तरफ से अभी कोई रुख स्पष्ट नहीं किया गया, लेकिन बीजेपी की तरफ से हमले के वाण लगातार किए जा रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।