newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: मणिपुर के नेता ने कांग्रेस को घेरा, राहुल गांधी को लिखा- आपकी पार्टी की नीति से हो रही हिंसा

नाओरेम मोहेन ने लिखा कि कांग्रेस ने म्यांमार और बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ होने दी। मणिपुर में घुसपैठियों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने लिखा, राहुल जी, मणिपुर में मौजूदा हालात के लिए आपकी चिंता की मैं कद्र करता हूं। हालांकि, आप गलत कह रहे हैं कि ये दो समुदायों का झगड़ा है।

इंफाल। मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है। यहां हिंदू मैतेई समुदाय के खिलाफ आदिवासी कुकी हिंसा कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने मणिपुर में सेना और अर्धसैनिक बल तैनात किए हैं। बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा के मामले में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई। इस बैठक से पहले और बाद में कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। अब मणिपुर की एक स्थानीय पार्टी के नेता ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर राज्य में जारी हिंसा के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। मणिपुर पेट्रियोटिक पार्टी के महासचिव नाओरेम मोहेन ने आरोप लगाया है कि मणिपुर में ताजा हालात की मूल रूप से जिम्मेदार कांग्रेस है। नाओरेम ने राहुल गांधी को जो चिट्ठी लिखी, उसमें कहा है कि मैतेई लोगों को अंग्रेजों ने अपनी नीति के तहत कुचलकर रखा। ऐसी ही नीति बाद में मणिपुर पर शासन करने वाली कांग्रेस ने भी अपनाई।

naorem mohen mpp leader manipur
राहुल गांधी को चिट्ठी लिखने वाले एमपीपी नेता नाओरेम मोहेन।

नाओरेम मोहेन ने लिखा कि कांग्रेस ने म्यांमार और बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ होने दी। मणिपुर में घुसपैठियों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने लिखा, राहुल जी, मणिपुर में मौजूदा हालात के लिए आपकी चिंता की मैं कद्र करता हूं। हालांकि, आप गलत कह रहे हैं कि ये दो समुदायों का झगड़ा है। मणिपुर के नेता ने आगे लिखा कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि मणिपुर में मौजूदा हिंसा मैतेई को दबाकर रखने की अंग्रेजों की नीति को कांग्रेस की तरफ से आगे बढ़ाने और घुसपैठ कराकर कांग्रेस का वोट बैंक बनाने की वजह से है।

manipur violence

कांग्रेस ने मणिपुर की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने मणिपुर में आतंकी समूहों कुकी नेशनल आर्मी और जोमी रिवोल्यूशनरी आर्मी के खिलाफ ऑपरेशन रोका। इस पर नाओरेम मोहेन ने लिखा कि कांग्रेस की सरकार ने ही कुकी आतंकी गुटों के खिलाफ ऑपरेशन रोका था। उन्होंने लिखा है कि भारतीय सेना ने 1 अगस्त 2005 को इन गुटों के खिलाफ अभियान छेड़ा था, लेकिन 22 अगस्त 2008 को त्रिपक्षीय समझौता हो गया। इस समझौते के तहत कुकी आतंकी समूहों को बढ़ावा देकर कांग्रेस की सरकार ने दूसरे समूह को नष्ट करने की नीति जारी रखी। नाओरेम ने केंद्र और मणिपुर में सरकार में रही कांग्रेस पर ये आरोप भी लगाया है कि उसने कभी मणिपुर समस्या का राजनीतिक समाधान निकालने की कोशिश नहीं की।

मणिपुर की स्थानीय पार्टी के नेता की तरफ से आरोप लगाने के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। अमित मालवीय ने नाओरेम की चिट्ठी संबंधी खबर को ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर पेट्रियोटिक पार्टी के महासचिव ने मणिपुर की समस्या के लिए मूल रूप से कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने राहुल गांधी को खुली चिट्ठी लिखी है। जयराम रमेश को ये चिट्ठी राहुल को पढ़कर सुनानी चाहिए।