newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: क्या अखिलेश का साथ छोड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य?, भतीजे ने पार्टी छोड़ते हुए सपा प्रमुख पर लगाया ये बड़ा आरोप

Uttar Pradesh: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में प्रमोद मौर्य ने लिखा कि, 17 फरवरी 2018 को हमने समाजवादी पार्टी की सदस्यता आपको नेता मानकर ग्रहण की थी। उस वक्त यह लगता था कि दलितों, पिछड़ों के नेता केवल आप ही है। समाजवादी पार्टी ज्वाइन करते समय मेरे कुछ शुभ चिंतकों ने यह कहा था कि होकर सपा केवल एक जाति विशेष के लोगों की पार्टी है, लेकिन फिर भी मैंने आपसे प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं पार्टी को चुनाव में महज 125 सीट ही मिल सकी। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव के खिलाफ पार्टी के ही नेता निशाना साध रहे है। सपा में एक के बाद एक नेता बगावती सुर अपनाए हुए है। पहले शिवपाल यादव  फिर आजम खान सपा प्रमुख ने नाराज बताए जा रहे है। इसी बीच अब स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे प्रमोद कुमार मौर्य ने अखिलेश यादव को झटका दिया है। दरअसल, सपा के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार मौर्य ने साइकिल का साथ छोड़ दिया है और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने सपा पार्टी में मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा, समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है। इसी बीच अब ये भी सवाल उठने लगा है कि क्या स्वामी प्रसाद मौर्य भी अखिलेश यादव की पार्टी छोड़ देंगे?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में प्रमोद मौर्य ने लिखा कि, ”17 फरवरी 2018 को हमने समाजवादी पार्टी की सदस्यता आपको नेता मानकर ग्रहण की थी। उस वक्त यह लगता था कि दलितों, पिछड़ों के नेता केवल आप ही है। समाजवादी पार्टी ज्वाइन करते समय मेरे कुछ शुभ चिंतकों ने यह कहा था कि होकर सपा केवल एक जाति विशेष के लोगों की पार्टी है, लेकिन फिर भी मैंने आपसे प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। सपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त पार्टी में कार्य करते हुए हमने यह महसूस किया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी केवल अपनी जाति को बड़ी जाति मानते हैं तथा पार्टी की मीटिंगों में अक्सर मौर्य कुशवाहा, शाक्य, सैनी, पटेल व अन्य पिछड़ी जातियों को छोटा दिखाने की कोशिश करते रहते हैं।

 

आखिर में उन्होंने लिखा, अत: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज के प्रति घोर उपेक्षापूर्ण रवैये व समाज विरोधी मानसिकता के कारण मैं प्रमोद कुमार मौर्य प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी व समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, स्वीकार करने का कष्ट करें।