newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Releases First List For Delhi Assembly Elections : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश शर्मा, सीएम आतिशी को चुनौती देंगे रमेश बिधूड़ी, बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

BJP Releases First List For Delhi Assembly Elections : आम आदमी पार्टी से मंत्री पद छोड़कर आए कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से बीजेपी ने टिकट दी है। वहीं आप से ही बीजेपी में आए करतार सिंह तंवर को छतरपुर से उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार चौहान को मंगोलपुरी और अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर सीट से अपना कैंडिडेट घोषित किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आखिरकार आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 29 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने नई दिल्ली और कालकाजी विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार घोषित किए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। वहीं दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट पर बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है।

मनजिंदर सिंह सिरसा को राजौरी गार्डन, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को करोल बाग से उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी से मंत्री पद छोड़कर आए कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से बीजेपी ने टिकट दी है। वहीं आप से ही बीजेपी में आए करतार सिंह तंवर को छतरपुर से उम्मीदवार बनाया है।  जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार चौहान को मंगोलपुरी और अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर सीट से अपना कैंडिडेट घोषित किया है। 29 कैंडिडेट्स की लिस्ट में दो महिला उम्मीदवारों के भी नाम हैं। शालीमार बाग से रेखा गुप्ता और सीमापुरी (एससी) सीट से कुमारी रिंकू को बीजेपी ने टिकट दी है।

आपको बता दें कि बहुत जल्द ही दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। आम आदमी पार्टी पहले ही सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने भी 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी से टिकट दी जिसकी घोषणा कल ही की गई थी। वहीं अजित पवार ने भी फिलहाल 11 उम्मीदवार सीटों पर अपनी पार्टी एनसीपी के उम्मीदवार घोषित किए हैं। मायावती ने भी ऐलान किया है कि वो सभी 70 सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार उतारेंगी हालांकि अभी तक कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है।