newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Survey: यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले आया पसंदीदा सीएम का सर्वे, जानिए कौन है जनता की पहली पसंद

Survey: यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ की बात करें तो सबसे अधिक लोगों की पहली पसंद योगी ही हैं। सर्वे में शामिल कुल 43% लोगों ने दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखने की बात कही है। वहीं इस सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का असर पड़ेगा।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। काम काज का लेखा-जोखा शुरू हो चुका है आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जनता के सामने लुभावने वायदे लाने की शुरूआती हो चुकी है। सभी पार्टी के नेता अब जनता के अपनी रैलियों में खोज रहे हैं। ऐसे में ABP न्यूज़ सी वोटर का ताजा सर्वे सामने आया है। इस सर्वे के मुताबिक़ ये बात सामने आ गई है कि कौन-सा नेता कितने पानी में हैं और सबसे ज्यादा लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन है?

कौन है सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री?

इस सर्वे के जरिये यूपी की जनता के मूड को टटोलने की कोशिश की गई है कि आखिर इस वक्त लोगों की नज़रों में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री कौन है? या फिर आने वाले चुनाव में वे किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इस सर्वे के अनुसार लोगों का सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री की लिस्ट में सबसे नीचे जयंत चौधरी है, जिन्हें सर्वे में शामिल 1% लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहा। प्रियंका गांधी यूपी चुनाव में बेहद सक्रिय है लेकिन उन्हें मात्र 5% लोगों ने सीएम के तौर देखने की इच्छा जताई। बसपा सुप्रीमों मायावती को 15% लोगों ने मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे हैं। वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 31% लोगों ने मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।

क्या पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का चुनाव पर असर पड़ेगा?

बात अगर यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ की बात करें तो सबसे अधिक लोगों की पहली पसंद योगी ही हैं। सर्वे में शामिल कुल 43% लोगों ने दोबारा मुख्यमंत्री के रूप में देखने की बात कही है। वहीं इस सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का असर पड़ेगा। इसके जवाब में  52% लोगों ने हां में जवाब दिया जबकि 43 % लोगों ने कहा कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का कोई असर नहीं पड़ेगा।

पुलिस की बिगड़ी छवि से योगी सरकार पर असर पड़ेगा ?

वहीं जब यूपी के जनता से पुलिस को लेकर सवाल पूछा गया तो जनता से मिले जवाब के अनुसार पुलिस के रवैये का असर यूपी चुनाव पर पड़ सकता है। दरअसल सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया था कि पुलिस की बिगड़ी छवि से योगी सरकार पर असर पड़ेगा ? इसके जवाब में हां में जवाब देने वालों की संख्या 61% रही जबकि नहीं में जवाब देने वालों की संख्या 39% रही।

 

Interview: फिल्म ‘The Last Resort’ की शूटिंग के दौरान क्यों डर गई थी पूरी टीम?