newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तर प्रदेश का दौरा रद्द

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट योगेंद्र बहादुर सिंह ने एक बयान में कहा, “जिला प्रशासन वहां होने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहा था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।”

लखनऊ। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 15 मार्च को प्रस्तावित सोनभद्र जिले में निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। राष्ट्रपति कोविंद को वनवासी समागम में शामिल होना था। साथ ही उन्हें सोनभद्र जिले के चपकी स्थित सेवाकुंज आश्रम में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की सेवा समर्पण संस्था के नवनिर्मित स्कूल और छात्रावास का उद्घाटन भी करना था।

President approves ordinance for execution of culprits of rape

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट योगेंद्र बहादुर सिंह ने एक बयान में कहा, “जिला प्रशासन वहां होने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहा था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।”

Ramnath Kovind, president of India

गौरतलब है कि चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस (कोविड-19) के चलते अभी तक पिछले तीन महिनों में 90 देशों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 110,337 मामलों की पुष्टि हुई है।