newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग एप चलाने वाला सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद, हजारों करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप, जल्द लाया जा सकता है भारत

Mahadev Betting App: महादेव बेटिंग एप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर से रकम लेने का आरोप छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी सीएम भूपेश बघेल पर भी लगा था। हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल को रकम मिलने का मुद्दा बीजेपी ने जमकर उछाला था और माना जा रहा है कि यही आरोप कांग्रेस पर चुनाव में भारी पड़ा और वो छत्तीसगढ़ में हार गई।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की सियासत को हिला देने वाले महादेव बेटिंग एप मामले में दुबई में बड़ी कार्रवाई की खबर है। खबर है कि दुबई में यूएई के कानून प्रवर्तन अफसरों ने महादेव बेटिंग एप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर को नजरबंद कर दिया है। सौरभ चंद्राकर ने ही महादेव बेटिंग एप शुरू किया था। इस महादेव बेटिंग एप को सौरभ चंद्राकर अपने साथी रवि उप्पल के साथ चलाता था। महादेव बेटिंग एप के जरिए हजारों करोड़ की धोखाधड़ी किए जाने का आरोप है। बीते दिनों खबर आई थी कि यूएई में अफसरों ने सौरभ चंद्राकर के साथी रवि उप्पल को गिरफ्तार किया है। अब सौरभ चंद्राकर के खिलाफ ईडी के रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरभ चंद्राकर को उसके घर में दुबई के अफसरों ने नजरबंद कर दिया है। उसे बाहर निकलने की मंजूरी नहीं है। बताया जा रहा है कि सौरभ चंद्राकर को नजरबंद करने की जानकारी भारत को दी गई है और जल्दी ही उसका प्रत्यर्पण कराया जाने वाला है। भारत और दुबई के बीच इस तरह के अपराध करने वालों का प्रत्यर्पण पहले भी कई बार हो चुका है। महादेव बेटिंग एप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर से रकम लेने का आरोप छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी सीएम भूपेश बघेल पर भी लगा था। हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल को रकम मिलने का मुद्दा बीजेपी ने जमकर उछाला था और माना जा रहा है कि यही आरोप कांग्रेस पर चुनाव में भारी पड़ा और वो छत्तीसगढ़ में हार गई। सौरभ चंद्राकर की तरफ ईडी का ध्यान उस वक्त गया, जब उसने दुबई में 200 करोड़ रुपए खर्च कर शादी की। इस शादी में बॉलीवुड के तमाम सितारे भी गए थे। इसके अलावा चार्टर्ड प्लेन से भारत से सौरभ चंद्राकर अपने रिश्तेदारों को भी दुबई ले गया था।

महादेव बेटिंग एप चलाने वाला सौरभ चंद्राकर और उसका साथी रवि उप्पल।

महादेव बेटिंग एप को चलाने वाला सौरभ चंद्राकर पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जूस की दुकान करता था। बाद में उसने रवि उप्पल के साथ सट्टेबाजी में हाथ आजमाया और फिर दुबई जाकर वहां से महादेव बेटिंग एप चलाने लगा। ईडी को शक है कि महादेव बेटिंग एप के पीछे दाऊद इब्राहिम गिरोह का हाथ है। महादेव बेटिंग एप पर कई तरह के गेम खेले जा सकते हैं। इसके अलावा इसके जरिए अवैध सट्टेबाजी भी कराई जाती थी। महादेव बेटिंग एप का नेटवर्क ज्यादातर छत्तीसगढ़ में है। एप को चलाने और सट्टेबाजी के लिए सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने पूरा खाका तैयार किया था और शहरों के अलावा कस्बों तक में फ्रेंचाइजी बांटे थे।