newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Congress: पंजाब के नए CM के लिए अंबिका सोनी का नाम लगभग तय हो गया था लेकिन उन्होंने सीएम बनने से कर दिया इनकार

Punjab Congress: इस्तीफे के बाद से ही नए सीएम को लेकर चर्चा हो रही है। इस पद की रेस में अंबिका सोनी का नाम सबसे आगे था लेकिन पंजाब के नए सीएम के लिए अंबिका सोनी का नाम लगभग तय हो गया था लेकिन खबर सामने आ रही है कि उन्होंने सीएम बनने से इनकार कर दिया।

नई दिल्ली। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कई महीनों से चला आ रहा सत्ता का संघर्ष आखिर शनिवार को कैप्टन के इस्तीफे के साथ अंजाम तक पहुंचा। इस्तीफे के बाद से ही नए सीएम को लेकर चर्चा हो रही है। इस पद की रेस में अंबिका सोनी का नाम सबसे आगे था लेकिन पंजाब के नए सीएम के लिए अंबिका सोनी का नाम लगभग तय हो गया था लेकिन खबर सामने आ रही है कि उन्होंने सीएम बनने से इनकार कर दिया।

कौन-कौन बन सकता है डिप्टी CM?

कहा जा रहा है राज्य में जो दो डिप्टी सीएम के नाम पर मुहर लगेगी उनमें दलित समुदाय से पूर्व कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह और पार्टी के वरिष्ठ विधायक राजकुमार वेरका का नाम आगे हैं इसमें से किसी एक के नाम को चुना जाएगा तो वहीं दूसरा डिप्टी सीएम जो सिख समुदाय से होगा, उसमें नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और कैप्टन के खिलाफ बगावत का बिगुल बजाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम शामिल है।