newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: पंजाब कांग्रेस में सिद्धू की वजह से मचा संग्राम, जल्दी ही गुरु के पर कतरे जाने की तैयारी

नेताओं का कहना है कि आलाकमान हर हाल में नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी बंद कराए, वरना चुनाव में इसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू के खिलाफ पंजाब कांग्रेस में आवाज लगातार तेज होती जा रही है और आने वाले दिनों में सोनिया और राहुल गांधी कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।

चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह सीएम थे, तो पंजाब कांग्रेस में कलह थी। अब चरणजीत सिंह चन्नी सीएम हैं, तो भी वहां कलह मची हुई है। अमरिंदर के वक्त कलह की वजह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू थे और अब भी वही हैं। हालत ये है कि राज्य विधानसभा का चुनाव ज्यादा दूर नहीं है और पंजाब के तमाम कांग्रेसी नेता सिद्धू के खिलाफ आलाकमान की शरण में जा पहुंचे हैं। इन नेताओं का कहना है कि आलाकमान हर हाल में नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी बंद कराए, वरना चुनाव में इसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक सिद्धू के खिलाफ पंजाब कांग्रेस में आवाज लगातार तेज होती जा रही है और आने वाले दिनों में सोनिया और राहुल गांधी कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं।

Rahul and Sonia

सिद्धू ने अब एलान किया है कि पंजाब में कांग्रेस जीती, तो महिलाओं को 2000 रुपए और 8 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। पार्टी में इसे लेकर हैरत है। इसकी वजह ये है कि इस बारे में कोई चर्चा तक नहीं हुई। पंजाब कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि सिद्धू ने खुद को आगे रखने के लिए ये एलान कर दिया। इसके अलावा वो लगातार चन्नी सरकार के खिलाफ बयानबाजी भी करते हैं। इससे भी तमाम नेता भीतर ही भीतर असंतुष्ट हैं। सूत्रों के मुताबिक अपने पसंदीदा लोगों को चुनाव में टिकट दिलाने के लिए भी सिद्धू लगे हुए हैं। इससे भी पार्टी को भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

सिद्धू के खिलाफ पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा, भारतभूषण आशु, परगट सिंह और अमरिंदर सिंह वडिंग ने दिल्ली आकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात भी की। बैठक के बाद सुखजिंदर ने कहा कि कांग्रेस के नाम पर ही पंजाब में चुनाव लड़ा जाएगा और कांग्रेस ही चेहरा होगी। इससे भी साफ हो गया कि सिद्धू के खिलाफ माहौल कितना तगड़ा बन रहा है। दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू कई बार खुद को सीएम फेस के तौर पर जनता के सामने पेश कर चुके हैं। वो यहां तक कह चुके हैं कि बिना दूल्हे के बारात निकालने से कोई फायदा नहीं होगा। बता दें कि सुखजिंदर रंधावा ने बीते दिनों सिद्धू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। यहां तक कि उन्होंने ये भी कह दिया था कि सिद्धू अगर गृह विभाग चाहते हैं, तो वो अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।