newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pegasus Spyware: राहुल का Pegasus को लेकर बेतुका बयान, PM मोदी पर लगाया ये आरोप, तो लोगों ने बजा दी बैंड

Pegasus Spyware: राहुल ने बयान दे तो दिया। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने ताली बजाते हुए जिंदाबाद भी कह दिया, लेकिन कांग्रेस आलाकमान के हिस्से राहुल को शायद पेगासस की कीमत नहीं पता। पता होता, तो वह ये नहीं कहते कि हर युवा के फोन में पेगासस स्पाईवेयर पड़ा है।

नई दिल्ली। मौका था युवा कांग्रेस के प्रदर्शन का। जाहिर है राहुल गांधी भी मौजूद थे। राहुल मौजूद थे, तो भाषण भी होना ही था। हुआ भी। इस भाषण में भी राहुल गांधी ने चिरपरिचित अंदाज में मोदी विरोध का झंडा बुलंद किया, लेकिन उनका एक बयान या यूं कहें कि डायलॉग फिर चर्चा में आ गया। राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करना शुरू किया। आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार युवाओं की जिंदगी बरबाद कर रही है। तमाम बातें राहुल ने कहीं, लेकिन घूम-फिरकर पेगासस मुद्दे पर आ गए। इस मुद्दे पर आते ही राहुल ने गजब का बयान दे दिया। उन्होंने कहा, ‘सिर्फ मेरे नहीं, आपके हाथ में जो है भाइयों और बहनों…आपका मोबाइल…इसमें भी मोदी सरकार ने पेगासस डाल दिया है।’

Rahul Gandhi

राहुल ने बयान दे तो दिया। कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने ताली बजाते हुए जिंदाबाद भी कह दिया, लेकिन कांग्रेस आलाकमान के हिस्से राहुल को शायद पेगासस की कीमत नहीं पता। पता होता, तो वह ये नहीं कहते कि हर युवा के फोन में पेगासस स्पाईवेयर पड़ा है। चलिए, हम बताते हैं कि पेगासस की कीमत आखिर कितनी है। पेगासस को बनाने वाली इजरायली कंपनी NSO सिर्फ 10 यूजर के लिए 5 लाख डॉलर लेती है। जी हां, 5 लाख डॉलर सिर्फ 10 यूजर के फोन की खुफियागीरी के लिए।

इसके अलावा सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सिखाने और इसके मेंटेनेंस के लिए एनएसओ ग्रुप और भी रकम लेता है। अगर देश के सारे युवाओं के मोबाइल में पेगासस डालना हो, तो सरकार के खजाने में शायद एक फूटी कौड़ी नहीं बचेगी, लेकिन राहुल को इस गणित से कोई मतलब नहीं। उन्हें तो सियासत करनी है। जैसे पहले राफेल-राफेल कर रहे थे और बाद में इसी राफेल की वजह से सुप्रीम कोर्ट में उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।

लोगों ने लगाई राहुल गांधी की जमकर क्लास

वहीं राहुल गांधी के इस बयान पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के माध्यय से दी है। साथ उनका जमकर मजाक बनाया है। एक यूजर ने राहुल गांधी की खिचाईं करते हुए लिखा, आलू से सोना वाला मशीन के बाद अब ये नया लाया है पप्पू ने।