newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: रंगे हाथ पकड़े गए राहुल गांधी, देश में टीकाकरण की अभूतपूर्व उपलब्धि से बेनकाब हुआ झूठ का प्रपंच

Congress: दरअसल 26 अगस्त को राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए शोर मचाना शुरू किया। साथ ही साथ सरकार की संपत्तियों के मॉनिटाइजेशन की नीति को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। मगर जब एक दिन में एक करोड़ टीके लग गए तो राहुल गांधी को काटो तो खून नहीं रहा। मुहावरे की भाषा में कहें तो उनके मुंह में दही जम गई।

नई दिल्ली। देश ने टीकाकरण के क्षेत्र में पूरी दुनिया में झंडे गाड़ दिए हैं। पीएम मोदी की अगुवाई में देश ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, मगर राहुल गांधी इस उपलब्धि को पचा नहीं पाए। वे यहां भी झूठ की ही खेती करते नज़र आए। पीएम मोदी ने देश को एक करोड़ टीके की बधाई दी। ये पूरे देश के लिए गर्व का क्षण था। मगर राहुल गांधी के भीतर जमे नकारात्मकता के ज़हर ने यहां भी अपनी पहचान साबित कर दी। जो राहुल गांधी एक दिन पहले तक वैक्सीन पर सवालों की बौछार कर रहे थे, वे इस उपलब्धि पर एकदम से खामोश हो गए। ये सोचकर उनका कलेजा कांप गया कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश ने इतनी बड़ी उपलब्धि कैसे हासिल कर ली?

rahul gandhi

दरअसल 26 अगस्त को राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए शोर मचाना शुरू किया। साथ ही साथ सरकार की संपत्तियों के मॉनिटाइजेशन की नीति को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। मगर जब एक दिन में एक करोड़ टीके लग गए तो राहुल गांधी को काटो तो खून नहीं रहा। मुहावरे की भाषा में कहें तो उनके मुंह में दही जम गई।


2 जुलाई को राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि जुलाई आ गया है, पर वैक्सीन नहीं आई। एक अगस्त को फ़िर से राहुल गांधी को वैक्सीन की याद आई। राहुल ने लिखा कि जुलाई चली गई है पर वैक्सीन की कमी नहीं गई। राहुल गांधी ये सब लिखकर खुद ही एक्सपोज़ हो रहे थे। आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। आंकड़ों के मुताबिक एक अगस्त 2021 को देश में वैक्सीन की 46.15 करोड़ डोज लग चुकी थी। ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता गया। 27 अगस्त 2021 को ये आंकड़ा 62.29 करोड़ डोज तक पहुंच गया।

अगर बीच में चार रविवार को छोड़ दें तो इस आंकड़े के मुताबिक सिर्फ 23 दिनों में देश में टीके के 16.14 करोड़ डोज लग चुके थे। रोज़ाना के हिसाब से 70.17 लाख डोज लगाए जा चुके थे। अहम बात यह भी रही कि एक दिन में लगे एक करोड़ टीकों में से 70 फीसदी ग्रामीण इलाकों में लगाए गए। शहरी इलाकों में 30 फीसदी टीके लगे। यूपी, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और हरियाणा ने रिकॉर्ड संख्या में टीके लगाए। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक दिन में टीके की 28,62,649 डोज लगाई। मुंबई, बेंगलूर, गुरूग्राम, लखनऊ और वाराणसी जैसे शहरों ने भी टीका लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

बड़ी बात यह रही कि जिन राज्यों में बीजेपी है, वहां भी टीके लगे और जहां विपक्षी सत्ता में हैं, वहां भी जमकर टीके लगाए गए। मगर राहुल गांधी के मुंह से इस उपलब्धि पर एक शब्द न निकला। टीकाकरण पर झूठ का प्रपंच तैयार कर रहे राहुल गांधी का चेहरा आंकड़ों के सच ने बुरी तरह बेनकाब कर दिया।