newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फिर भारत-चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने सरकार से पूछा सवाल, लोगों ने दिया करारा जवाब

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर सरकार से पूछा कि “चीन की हिम्मत कैसे हुई जो उसने हमारे निहत्थे सैनियों को मारा? हमारे सैनिकों को निहत्थे वहां शहादत के लिए क्यों भेजा गया?”

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट के जरिए सरकार से सवाल करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर सरकार से पूछा कि “चीन की हिम्मत कैसे हुई जो उसने हमारे निहत्थे सैनियों को मारा? हमारे सैनिकों को निहत्थे वहां शहादत के लिए क्यों भेजा गया?” उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार रात को गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की हत्या पर चुप्पी पर सवाल उठाने के एक दिन बाद आई है।

इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, कौन ज़िम्मेदार है?

हालांकि इस ट्वीट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राहुल की जमकर खिचाई कर डाली। इतना ही नहीं लोगों ने भारत-चीन विवाद को लेकर उलटा कांग्रेस से ही सवाल कर डाले।

 

पाकिस्तानी मीडिया में हीरो बन गए राहुल गांधी

भारत-चीन सीमा पर दोनों सेनाओं के बीच जो कुछ हुआ उसे पूरी दुनिया जान रही है। पूरी दुनिया यह भी जानती है कि चीन ऐसी ही कायराना हरकत बार-बार करता रहा है। हमने इस पूरे संघर्ष में अपने 20 जांबाज सिपाही खोए लेकिन चीन को भी इसका बड़ा नुकसान झेलना पड़ा चीन के भी 43 जवान इस पूरे घटनाक्रम में हताहत हुए। नरेंद्र मोदी ने इस पूरी घटना पर चीन को चेतावनी भी दी और कहा कि भार अपनी अखंडता और संप्रभुता बनाए रखने के लिए कुछ भी कर सकता है। लेकिन राहुल गांधी को इस पूरे मामले पर राजनीति के अलावा और कुछ नहीं दिखाई दिया। उन्होंने सेना के जवानों की शहादत को सलाम तो किया लेकिन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जमकर पीएम मोदी पर बरसे।

राहुल गांधी के इस सोशल मीडिया बयान को पाकिस्तान ने हाथों हाथ लिया और पाक मीडिया में एक बार फिर राहुल गांधी हीरो बन गए। हालांकि ये पहला मौका नहीं है। राहुल गांधी के सोशल मीडिया पर जारी किए गए बयाने को पाकिस्तान हाथोंहाथ लेता है और उन्हें वहां हीरो बनाता है। याद होगा कि कश्मीर दौरे से लौटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया था कि वहां उन्हें उस बर्बरता का अहसास हुआ जिसको कश्मीरी झेल रहे हैं। राहुल के इस बयान को भी पाकिस्तान ने हाथोंहाथ लिया था और राहुल के बयान को तो यूएन तक भी लेकर पाकिस्तान चली गई थी। मतलब साफ है कि राहुल गांधी के ऐसे बयानों से पाकिस्‍तान के प्रॉपेगैंडा को बल मिलता है।

Rahul gandhi

यही आज फिर पाकिस्तान ने किया है। पाकिस्तानी मीडिया में राहुल गांधी के उस ट्वीट को प्रमुखता से जगह दी गई है। राहुल के बयान को पाकिस्तानी मीडिया के एंकर चटकारे ले लेकर खबरों को पेश करते समय पढ़ रहे हैं।

 

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि, ‘प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? अब बहुत हो गया। हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है। चीन की हमारे सैनिकों को मारने की हिम्मत कैसे हुई? हमारी जमीन लेने की उसकी हिम्मत कैसे हुई?’

हालांकि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस ट्वीट पर उनको जमकर लताड़ लगाई गई और ऐसे समय में राजनीति करने से बचने की सलाह दी गई।